बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News: पेट्रोल पंप कर्मी से 1.31 लाख की लूट, एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी घटना - Etv Bharat Bihar

बिहार के गया में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट की गई. अपराधियों ने हथियार के बल पर 1.31 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. एक सप्ताह के अंदर यह तीसरी लूट की घटना है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 16, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Aug 16, 2023, 6:30 PM IST

गया में पेट्रोल पंप कर्मी से लूट

गयाः बिहार के गया में लूट का मामला सामने आया है. इस बार जिले के वजीरगंज में पेट्रोल पंप के कर्मी से लूट की गई है. 14 अगस्त को बैंक में रुपए जमा करने के जा रहे कैशियर को निशाना बनाया गया और 1.31 लाख रुपए लूट ली गई. इस घटना के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है.

यह भी पढ़ेंःSiwan Jewellery Shop Loot : 7 हथियार बंद.. 7 मिनट और 70 लाख की लूट, देखें लूट का LIVE VIDEO

एक सप्ताह में 3 लूटः बता दें कि गया में पेट्रोल पंप लूट की घटना का सिलसिला जारी है. इस सप्ताह पेट्रोल पंप के कर्मियों से तीन ऐसी वारदातें हुई. जिले के बाराचट्टी, डोभी में लूट की घटनाओं के बाद 14 अगस्त को वजीरगंज थाना क्षेत्र इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया. वजीरगंज थाना क्षेत्र के सिंगठिया स्थित पेट्रोल पंप के मैनेजर से लूट की घटना हुई है.

पेट्रोल पंप के मालिकों में दहशतः पंच के संचालक ने बताया कि उनके कैशियर बाइक से रुपए जमा कराने के लिए निकले थे. पेट्रोल पंप से कुछ ही दूर पहुंचे थे कि घात लगाए अपराधियों ने रोका और फिर हथियार के बल पर 1.31 लाख रुपए से भरा बैग लूट लिए. इस मामले को लेकर वजीरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. लगातार लूट की घटना होने से पेट्रोल पंप के मालिकों में भी दहशत का माहौल है. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है.

"14 अगस्त को दोपहर में मेरा कैशियर रुपए जमा करने के लिए बैंक जा रहा था. इसी दौरान रास्ते में अपराधियों ने हथियार के बल पर रुपए से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. जानकारी मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद सीसीटीवी खंगाला गया, लेकिन उसमें कुछ स्पष्ट नहीं पता चल पाया है."-रंजीत कुमार, संचालक, सावित्री एचपी पेट्रोल पंप

एसएसपी से कार्रवाई की मांगः रंजीत कुमार ने बताया कि इस तरह की घटना होने के बाद पेट्रोल पंप के कर्मियों में दहशत का माहौल है. रंजीत कुमार ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है. इधर, वजीरगंज पुलिस का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज की गई है. पेट्रोल पंप लूट की घटना को गंभीरता से लिया गया है. जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Aug 16, 2023, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details