बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime : गाड़ी में लाखों की शराब को लोड कर जा रहे थे.. पुलिस को देखते ही कूदकर लगा दी दौड़ - गया में शराब की तस्करी

बिहार में शराबबंदी है, बावजूद इसके लगातार शराब की तस्करी हो रही है. इसी कड़ी में गया से लाखों रुपये की शराब की बरामदगी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By

Published : Jun 29, 2023, 9:11 PM IST

गया : बिहार के गया में लाखों रुपये की विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. कार से शराब की तस्करी की जा रही थी. इस क्रम में पुलिस की गाड़ी को देखकर तस्कर शराब लोड वाहन को छोड़कर भाग निकले. पुलिस ने तलाशी ली तो उसमें शराब की बड़ी खेप मिली. गया जिले के बाराचट्टी थाना की पुलिस को यह सफलता मिली है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें - Gaya News: पुलिस का बोर्ड लगाकर कार से हो रही थी शराब की तस्करी, गया में पकड़ा गया

विभिन्न ब्रांडों की लाखों की विदेशी शराब बरामद :दरअसल, पुलिस अवर निरीक्षक तारबाबू के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में सफलता मिली. बताया जा रहा है कि बाराचट्टी थाना की पुलिस गश्ती पर थी, इसी क्रम में एक कार वाहन आ रहा था. अचानक कार को रोककर उसमें सवार लोग भाग निकले. इसे लेकर पुलिस को शक हुआ तो मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की. तलाशी में शराब मिली.

231 बोतल विदेशी शराब सीट के पास थी :बाराचट्टी थाना की पुलिस ने तलाशी लेनी शुरू की, तो 231 बोतल विदेशी शराब की बरामदगी की गई है. शराब को सीट के समीप छुपा कर रखा गया था. पुलिस की कार्रवाई में शराब की बरामदगी की गई है, लेकिन तस्करों के संबंध में अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. वहीं बरामद वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी जाली होने की आशंका पुलिस को है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

कलउआ-सोनवर्षा रोड में जा रहा था वाहन :शराब लोड कार बाराचट्टी थाना अंतर्गत कलउवा-सोनवर्षा रोड में गुजर रही थी. इसी बीच पुलिस की कार्रवाई में यह सफलता मिली है. पुलिस तस्करों की पहचान की कोशिश कर रही है. गौरतलब हो, कि गया जिले में लगातार शराब की बरामदगी की जा रही है. शराब की बरामदगी बड़े पैमाने पर होती रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details