गया : बिहार के गया में दुर्घटनाग्रस्त एक कार से शराब की सरेआम लूट का वीडियो सामने आया है. एक ओर जहां बिहार में शराबबंदी के दावे किए जाते हैं, तो दूसरी ओर इस तरह की शराब की लूट की कई घटनाएं राज्य के कई जिलों में हो रही है. गया में भी इसी तरह की घटना हुई है. गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत चतरा मोड़ के समीप एक कार से लोगों ने जमकर शराब की बोतल लूटी. इस क्रम में लोग जान जोखिम में डालकर शराब की बोतल लेकर भागते दिखे.
गया में शराब की लूट :नेशनल हाईवे 2 महंगी शराब होने की भनक लगते ही लोग जीटी रोड पर जुटने लगे और फिर शराब की लूट शुरू हो गई. कोई दाएं तो कोई बाएं शराब की बोतल लेकर भागता दिखा. इस क्रम में जान जोखिम में डालकर लोग शराब लेकर भाग रहे थे. ट्रकों के आगे से भी लोगों को भागते हुए देखा गया. ऐसे में हादसे का सबब बन सकता था. वहीं रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पुलिस वाहन मालिक एवं चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है.
कार दुर्घटनाग्रस्त, शराब ले उड़े लोग :बताया जा रहा है कि कार, जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर यूपी का है, वह चतरा मोड़ डोभी के समीप पेट्रोल पंप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. इस कार में महंगी शराब की बोतलें भरी हुई थी. दुर्घटना होने के बाद लोग वहां जुटे, किंतु कार में शराब की बोतल देख लोगों ने धावा बोल दिया. लोग एक के बाद एक शराब लूट कर ले जाते रहे. हालांकि दुर्घटना में कार सवार को कोई गंभीर चोट नहीं आई थी. कार का ड्राइवर मौके से भाग निकला था.
''एक कार एक्सीडेंट कर गई. इसमें चालक को कोई नुकसान नहीं हुआ, वह फरार हो गया. हालांकि लोग जब मौके पर पहुंचे तो उसमें लोड शराब देखते ही उसकी लूट करने लगे. पुलिस मौके पर पहुंची और इस तरह का काम करने वाले असामाजिक तत्वों को रोका. 330 बोतल विदेशी शराब की बारामदगी की गई है.''- सौरभ कुमार, थानाध्यक्ष, डोभी
ये भी पढ़ें :-