गया : गया के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत चौरहर रामगढ़ में भीषण चोरी की वारदात हुई है. चोरी की घटना पूर्व विधायक श्यामदेव पासवान के रिश्तेदार के घर में हुई है. विधायक के रिश्तेदार रामदेव प्रसाद गया कॉलेज में प्रोफेसर भी बताए जाते हैं. बीती रात को हुई इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है. वहीं, पुलिस से मांग की है कि जल्द ही इस घटना का उद्भेदन किया जाए.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime News: गया में भीषण चोरी, आभूषण दुकान में सेंध मारकर 40 लाख की ज्वेलरी पर किया हाथ साफ
गया में लाखों की चोरी : बताया जाता है कि परिवार के लोग बगल के कमरे में सोए थे. फिर भी कई कमरों को अपराधियों ने खंगाल डाला और लाखों की संपत्ति लेकर चंपत हो गए. वहीं, इस घटना का पता परिवार के किसी सदस्य को नहीं चल सका, जबकि सभी बगल के कमरे में ही सोए थे. डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है. अपराधियों का सुराग पाने की कोशिश लगातार की जा रही है.
20 लाख की संपत्ति हुई चोरी :इस संबंध में पीड़ित परिवार की सरोज कुमारी ने बताया कि बीती रात को छत के सहारे अपराधी अंदर घुस आए. जूते के निशान भी छत पर मिले हैं. अंदर घुसने के बाद अपराधियों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. करीब 20 लाख की संपत्ति की चोरी हुई है. 15 लाख से अधिक के जेवरात और लाखों कैश भी अपराधी ले गए हैं. कई बक्से के ताले तोड़ दिए थे.