गया :बिहार के गया में कोढा गिरोह के अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. इसके पास से लूट के 1.20 लाख रुपए की बरामदगी की गई है. बताया जा रहा है, कि इस गिरोह के सदस्य ग्राहकों के वेष में बैंक में जाकर लोगों की रेकी करते थे. जिस किसी के द्वारा मोटी राशि की निकासी की जाती थी, उसे वे घात लगाकर राह में लूट लेते थे. इसमें कई तकनीक जुगाड़ का इस्तेमाल अपराधी करते थे, जैसे गाड़ी से मोबिल गिर रही है.. आदि शब्दों का झांसा देकर वे लूट छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : रहें सावधान..! मोबिल गिरने का बहाना कर ऐसे लूटेगा कि आपको पता भी नहीं चलेगा, देखें VIDEO
''कोढा गिरोह के एक कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम अशोक यादव है. इसके दो साथी भागने में सफल रहे हैं. इस गिरोह के द्वारा शहरी एरिया में लगातार लूट-छिनतई की वारदात को अंजाम दिया जा रहा था. अलर्ट पुलिस ने एक को पकड़ा है. अन्य की तलाश जारी है. 1.20 लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं.''- हिमांशु, प्रभारी एसएसपी, गया
गया में कोढा गैंग का सदस्य गिरफ्तार :जानकारी के अनुसार, कोढा गिरोह के सदस्य लगातार लूट-छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस के लिए यह चुनौती थी. इसी क्रम में कोतवाली, रामपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों से लाखों कैश उड़ा लिए गए. बताया जाता है कि रामपुर थाना क्षेत्र में एक कार का शीशा तोड़कर अपराधी हजारों का कैश ले भागे. वहीं कोतवाली थाना अंतर्गत दुखहरनी मंदिर के समीप पॉलिथीन में पैसे लेकर जा रहे एक व्यक्ति से 1.20 लाख की राशि छीन कर भाग निकले थे. सिलसिलेवार तरीके से 19 सितंबर को हुई दो घटनाओं के बाद पुलिस के कान खड़े हुए थे और फिर सतर्कता बरती जा रही थी.
आरोपी के पास से बरामद कैश. कोतवाली की घटना के बाद एक अपराधी को दबोचा :इस क्रम में गया पुलिस की विशेष टीम ने कोतवाली की घटना के बाद एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. यह अपराधी कोढा गिरोह का है. गिरफ्तार अपराधी की पहचान अशोक यादव नया टोला युगलगंज थाना कोढा कटिहार के रूप में की गई है. वहीं इसके दो साथी भाग निकलने में सफल रहे. पुलिस इनके दो साथियों की तलाश कर रही है. कोढा गिरोह के अपराधियों से त्रस्त गया पुलिस अब इस गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई और छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार अशोक यादव के पास से 1 लाख 20 हजार रुपए की राशि बरामद की गई है.