गया में कार चोरी का सीसीटीवी फुटेज गया:बिहार के गया में एक पत्रकार के घर के बाहर से उसकी कार चोरी कर लिए जाने का मामला सामने आया है. कार चोरी की ये घटना वहीं लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस को सीसीटीवी फुटेज उपलब्ध कराया गया है, लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिल सकी है. पुलिस चोरों को पकड़ने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बिहार में वाहन चोरी की वारदात में लगातार हो रही वृद्धि, जारी किया गया निर्देश
गया में चोरों ने पत्रकार के घर को बनाया निशाना :जानकारी के अनुसार 3 की संख्या में अपराधी कार से आए और पत्रकार के घर के बाहर खड़ी कार चोरी कर फरार हो गए. घटना शेरघाटी थाना अंतर्गत गोला बाजार के पास की है, जो कि शहर के मुख्य मार्ग पर स्थित है. बताया जाता है कि एक चैनल के पत्रकार रंजन कुमार ने प्रत्येक दिन की तरह घर के दरवाजे पर अपनी कार खड़ी की थी. रात में जब परिवार के लोग सो रहे थे तो तीन अपराधी आए और कार चोरी कर ले गए.
"हर दिन की तरह अपनी कार को घर के बाहर खड़ी की थी. बीती रात्रि को कार चोरी कर ली गई. सुबह में जागे तो इस घटना का पता चला. बलेनो कार से आए अपराधियों ने कार की चोरी की है. इसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. चोरी किए गए कार की काफी खोजबीन की गई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है."- रंजन कुमार, पीड़ित
सीसीटीवी में कैद हुई घटना: चोरी की घटनासीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि ब्लू रंग की एक बेलेनो कार मौके पर पहुंचती है और गोला बाजार मोहल्ले में लगे सेंट्रो कार के समीप दो अपराधी आते हैं. एक अपराधी गाड़ी चला कर भाग जाता है. इसके बाद बलेनो वाहन में बैठे अपराधी भी पीछे-पीछे चले जाते हैं. इस तरह घटना में तीन अपराधियों के संलिप्तता सामने आ रही है. वहीं, इस तरह की घटना को लेकर शेरघाटी पुलिस का कहना है, कि ''सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''