गया : बिहार के गया में आभूषण कारोबारी की हत्या (Jeweler Murder in Gaya) कर दी गई है. सोमवार की संध्या को मुफस्सिल थाना अंतर्गत सीता कुंड स्थित फल्गु नदी के समीप से पुलिस ने शव की बरामदगी की है. जानकारी के अनुसार विष्णुपद थाना क्षेत्र के चांद चौरा के रहने वाले आभूषण कारोबारी तकादा करने को रविवार की संध्या को निकला था. किंतु घर को नहीं लौटा था. इसके बाद सोमवार की संध्या को उसका शव मुफस्सिल थाना अंतर्गत नदी में देखा गया.
ये भी पढ़ें - Gaya Live Murder : घुटनों के बल भाग कर जान बचाने की कोशिश, पीछे से दनादन फायरिंग
गया में व्यवसायी की हत्या :जानकारी के अनुसार सोमवार की संध्या को मुफस्सिल थाना अंतर्गत सीताकुंड समीप फल्गु नदी में एक शव उपलाता हुआ लोगों ने देखा. इसके बाद इसकी सूचना मुफस्सिल थाना की पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और उसकी पहचान करनी शुरू की. इस बीच मृतक की पहचान विष्णुपद थाना अंतर्गत काट गाची गली चांद चौरा निवासी सुनील कुमार के रूप में की गई. वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
आभूषण कारोबारी तगादा करने निकला था :बताया जा रहा है कि सुनील कुमार आभूषण कारोबारी थे. बीते रविवार को वह सोना चांदी की दुकान से उधार की खरीदारी करने वालों से तगादा करने निकले थे. किंतु इसके बाद वह घर को नहीं लौटे थे. घरवाले उसकी खोजबीन कर रहे थे, कि इस बीच सीता कुंड समीप फल्गु नदी में एक युवक के शव होने की सूचना पुलिस और परिजनों को मिली. शव की पहचान की गई, जो कि सुनील कुमार की थी. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है.
गर्दन को धारदार हथियार से रेता गया :मृतक आभूषण कारोबारी के गर्दन पर धारदार हथियार से प्रहार करने और चेहरे पर चोट के निशान मिले हैं. प्रथम दृष्टया पुलिस का यह मानना है, कि आभूषण कारोबारी सुनील कुमार की हत्या की गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन गंभीरता से शुरू कर दी है. हालांकि अब तक इस मामले में अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं से मामले की छानबीन कर रही है.
''मुफस्सिल थाना अंतर्गत सीताकुंड समीप नदी से एक शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. पुलिस हत्या की इस घटना की छानबीन कर रही है. कांड में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है. जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.''- कुमार वैभव, डीएसपी, वजीरगंज
संदिग्ध महिला को ढूंढ रही पुलिस :वहीं, मुफस्सिल थाना की पुलिस एक संदिग्ध महिला की भी तलाश कर रही है. जानकारी के अनुसार उक्त महिला को रविवार को सुनील कुमार के साथ देखा गया था. हालांकि वह महिला कौन थी, इसका पता तक नहीं चल सका है. पुलिस उक्त महिला की तलाश कर रही है. वहीं, इस घटना में संलिप्त अपराधियों को भी चिन्हित करने की कार्रवाई जारी है.