बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'फाइन दो नहीं दो ठोंक देंगे', गया के TTE कार्यालय में यात्री से गुंडागर्दी, VIDEO वायरल - टीटीई कार्यालय में अवैध वसूली

गया जंक्शन पर टीटीई कार्यालय में अवैध वसूली होती है. ये उगाही कोई और नहीं बल्कि प्राइवेट बिचौलिया के माध्यम से किया जाता है. वायरल वीडियो में इस गोरखधंधे का खुलासा हुआ है. वीडियो में सुना जा सकता है कि दबंग बिचौलिया वैध टिकट लेकर चलने वाले यात्री को भी धमकता और कहता है फाइन दो नहीं तो ठोंक देंगे. गाली गलौज की खूब बरसात करता है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 16, 2023, 10:14 PM IST

Updated : Nov 16, 2023, 10:54 PM IST

बिचौलिए करते हैं गया टीटीई कार्यालय में वसूली ?

गया: बिहार के गया जंक्शन पर टीटीई कार्यालय में अवैध वसूली होती है. यह मामला तब सामने आया है, जब इस तरह की अवैध वसूली का एक वायरल वीडियो मिला. वायरल वीडियो में टीटीई बनकर एक बिचौलिया टीटीई कार्यालय में ही यात्री को अवैध फाइन बनाने का दबाव बना रहा है. यहां तक कह रहा कि ऐसा नहीं करोगे, तो ठोक देंगे. गाली गलौज भी कर रहा. रेलवे सूत्र बताते हैं कि वायरल वीडियो गया जंक्शन के टीटीई कार्यालय का ही है.

गया टीटीई कार्यालय में चल रहा गोरखधंधा: गया जंक्शन पर टीटीई (बीआईसी) कार्यालय में अवैध वसूली का गोरखधंधा चल रहा है. पदाधिकारी के संरक्षण में रंगदार प्रवृत्ति के प्राइवेट बिचौलियों को इसमें लगाया जाता है, ताकि ज्यादा से ज्यादा अवैध वसूली किया जा सके. टिकट नहीं लेने वाले या निम्न श्रेणी के बोगी के बजाय उच्च श्रेणी के डिब्बे में यात्रा करने या फिर टिकट जायज हो तो भी झूठा आरोप लगाकर अवैध वसूली का दबाव बनाने जैसा संगीन मामला सामने आया है. रेलवे सूत्रों की मानें, तो यह गुंडागर्दी की हद है. गया जंक्शन पर टीटीई कार्यालय में इस तरह की अवैध वसूली का हथकंडा संचालित करवाया जा रहा है, जिसमें पदाधिकारी की बड़ी संलिप्तता है.

गया टीटीई कार्यालय का सच : फिलहाल एक वीडियो वायरल हुआ है, जो कहीं ना कहीं टीटीई कार्यालय का सच बता रहा है. कहा जा रहा है कि सरकारी छत्र छाया में इस तरह की गुंडागर्दी का खेल खेला जा रहा है. वायरल वीडियो बीते दिन का है. इसमें एक रंगदार प्रवृत्ति का प्राइवेट व्यक्ति टीटीई कार्यालय में बैठा है और यात्री से उलझ रहा है. वह उससे मोटी अवैध राशि की वसूली करना चाहता है. इस अवैध वसूली के लिए वह कुछ भी कर गुजरने को तैयार है. यहां तक कह रहा कि मेरे अनुसार नहीं करोगे तो ठोक देंगे. ऊपर से गाली गलौज की भरमार लगा दे रहा है.

बिचौलिए करते हैं टीटीई कार्यालय में वसूली : वायरल वीडियो को देखकर कोई भी व्यक्ति हैरान हो सकता है, जिस तरह से उक्त यात्री के साथ व्यवहार किया जा रहा है और वह भी टीटीई कार्यालय में, सोर्स बताते हैं कि इस तरह के रंगदार प्रवृत्ति के कई बिचौलिए सक्रिय हैं, जिन्हें टीटीई कार्यालय में पदाधिकारियों की छत्र छाया प्राप्त है. वैसे बताया जा रहा कि उक्त यात्री अमृतसर से आया था और उसे पकड़ कर टीटीई कार्यालय लाया गया और फिर इस तरह का हथकंडा सामने आया है. इस तरह के हथकंडे करने को लेकर बड़ी कार्रवाई की निश्चित तौर पर जरूरत प्रतीत होती है.

टीटीई ड्यूटी इंचार्ज निलंबित: वहीं, इस तरह की बड़ी घटना सामने आने के बाद कार्रवाई की खानापूर्ति सामने आई है. अभी तक वह रंगदार प्रवृत्ति का बिचौलिया फरार है. वहीं, इस मामले में टीटीई विपुल कुमार सिन्हा को चिन्हित कर सस्पेंड कर दिया गया है. बताया जाता है कि उसके ड्यूटी आवर में इस तरह की घटना हुई और फिर उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि पूरी जांच अभी तक नहीं हुई है और उक्त रंगदार प्रवृति का प्राइवेट आदमी अब भी गिरफ्त से बाहर है.

रंगदार बिचौलिया फरार : सूत्र बताते हैं कि रंगदार प्रवृत्ति का प्राइवेट आदमी डेल्हा इलाके का है, जो यात्री को सीधे अंदाज में गाली गलौज करते हुए 'ठोक दूंगा..' कह रहा है. फिलहाल विभागीय कार्रवाई के तहत उस समय के ड्यूटी इंचार्ज टीटीई विपुल कुमार सिंह को सस्पेंड किया गया है. डीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीसीएम के द्वारा निलंबन की कार्रवाई की गई है, लेकिन इस तरह का वायरल वीडियो को लेकर अब तक यह कार्रवाई सिर्फ खानापूर्ति ही मानी जा सकती है. जब तक की इस प्रकार के रंगदार प्रवृत्ति के अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की जाए.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Nov 16, 2023, 10:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details