बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Murder In Gaya : गया में पति ने पत्नी की गला घोंटकर कर दी हत्या, कबाड़ी वाले ने खोला राज - ईटीवी भारत बिहार

गया में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां पर एक निर्दयी पति ने पत्नी की हत्या कर दी. फिर घर से फरार हो गया. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Gaya
Gaya

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 10, 2023, 5:53 PM IST

गया : बिहार के गया में पति ने पत्नी की हत्या की है. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद पति ने रस्सी के सहारे गला घोट कर अपनी पत्नी की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब एक कबाड़ी वाले की नजर मृतका पर पड़ी. उसने शोर मचाया, फिर मौके पर स्थानीय लोग जुटे. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई.

ये भी पढ़ें- Gaya Live Murder : घुटनों के बल भाग कर जान बचाने की कोशिश, पीछे से दनादन फायरिंग

गया में महिला की हत्या :यह घटना गया शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है, कि पति-पत्नी किराए के मकान में रह रहे थे. पत्नी का मायके इसी मोहल्ले में है. जानकारी के अनुसार रफीगंज के रहने वाले अमीर उर्फ तेरे की शादी 9 साल पहले बैरागी मोहल्ले की प्रतिमा देवी के साथ हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला, किंतु दो बच्चों के जन्म के बाद आर्थिक स्थिति को लेकर विवाद होने लगा.

मृतका की फाइल फोटो.

पत्नी को गला घोंटकर मार डाला : इसके बीच पति-पत्नी रफीगंज में अपने दोनों बच्चों को छोड़कर गया के बैरागी मोहल्ले में किराए का मकान में रह रहे थे. इस बीच पति-पत्नी में कुछ विवाद हुआ और फिर मंगलवार को पति ने अपनी पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार हो गया है. वहीं, साथ ही पत्नी का मोबाइल लेकर भी भाग निकला.

रस्सी का टुकड़ा पुलिस ने किया बरामद : वहीं, घटना की जानकारी मृतका के मायके वाले को हुई तो वह मौके पर पहुंचे और इस मामले को लेकर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई. इधर, कोतवाली थाना की पुलिस आरोपित पति की तलाश में छापेमारी कर रही है. कोतवाली पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने रस्सी का एक टुकड़ा भी मौके से बरामद किया है.

''मंगलवार की सुबह को इस तरह की घटना सामने आई है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि प्रतिमा देवी की हत्या उसके पति द्वारा की गई. वह मौके से भाग निकला है. पुलिस मामले की छानबीन करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए चिह्नित स्थानों पर छापेमारी की जा रही है.''- बबन बैठा, थानाध्यक्ष, कोतवाली

ABOUT THE AUTHOR

...view details