गया : बिहार के गया में किराना व्यवसायी की हत्या कर दी गई है. गुरुवार की देर संध्या से वह घर को नहीं लौटा था. इस बीच शुक्रवार की सुबह को उसका शव झाड़ियों से बरामदकिया गया है. घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की बरामदगी करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. यह घटना गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें - Bihar Crime : अधेड़ का हाथ पैर बांधकर की बेरहमी से पिटाई, टोना-टोटका में कर दी हत्या
गया में व्यवसायी की हत्या :जानकारी के अनुसार, बेलागंज थाना अंतर्गत स्टेशन के समीप का रहने वाला रवि कुमार (25 वर्ष) किराना का कारोबार संचालन करता था. गुरुवार से वह अचानक गायब हो गया था. उसका कुछ पता नहीं चल रहा था. परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई टोह नहीं मिला. इसी बीच शुक्रवार सुबह को उसका शव बेलागंज थाना अंतर्गत बेलागंज ब्लॉक के समीप झाड़ियां में देखा गया.
युवक का शव देखते ही फैली सनसनी :बेलागंज ब्लॉक मोड़ के समीप झाड़ियां में एक युवक का शव देखते ही स्थानीय लोगों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. तुरंत इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. इस बीच मृतक की पहचान बेला स्टेशन रोड के रहने वाले रवि कुमार के रूप में गई की गई. इसके बाद उसके परिवार को इसकी जानकारी दी गई. मौके पर परिजन पहुंचे और कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ था.
गला रेतकर की गई हत्या :अपराधियों ने किराना कारोबारी की हत्या की वारदात को धारदार हथियार से गला रेतकर अंजाम दिया है. फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है. पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. घटना के पीछे कौन लोग हैं, इसका फिलहाल पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
''एक युवक की हत्या की गई है. इस मामले की छानबीन की जा रही है और अपराधियों का पता लगाया जा रहा है. घटना के कारण क्या हैं, और कौन लोग इसके पीछे हैं, जल्द ही इसका खुलासा पुलिस कर लेगी.''- उपेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष, बेलागंज
5 महीने पहले ही हुई थी शादी :बेलागंज रेलवे स्टेशन के रहने वाले रणधीर कुमार के 25 वर्षीय पुत्र रवि कुमार की हत्या के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. वहीं, बताया जाता है, कि 5 महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. इस बीच इस तरह की घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. विभिन्न बिन्दुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है. इस कांड के तार किस बिंदु से जुड़े हैं, इसका पता पुलिस के द्वारा लगाया जा रहा है.