कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र की संदिग्ध मौत गयाःबिहार के गया के छात्र की कोटा में संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. हालांकि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. दूसरी ओर कोटा प्रशासन ने परिजनों को जानकारी दी है किछात्र ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है.
यह भी पढ़ेंःNawada News: प्रेम प्रसंग में युवक ने की आत्महत्या, लड़की के परिजनों ने की थी मारपीट
एक साल से कोटा में कर रहा पढ़ाईः मृतक की पहचान गया जिले के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत एकता कॉलोनी राम लगन सिंह निवासी वाल्मीकि कुमार के रूप में हुई है. वाल्मीकि के पिता विनोद कुमार रिटायर आर्मी हैं. रिटायर आर्मी कोटा में JEE और IIT की तैयारी करने के लिए गया था. परिजनों के अनुसार वह कोटा में एक साल से पढ़ाई कर रहा था. इस बीच मंगलवार की देर रात कोटा पुलिस ने फोन कर बताया कि वाल्मीकि ने आत्महत्या कर ली है.
परिजन कोटा के लिए रवानाः घटना की जानकारी मिलने के बाद पहले तो परिजनों ने इसे किसी के द्वारा किया गया मजाक समझा. किंतु जब राजस्थान के कोटा में संपर्क साधा तो यह मनहूस खबर सही निकली. वाल्मीकि की सुसाइड की खबर सुनते ही गया से मां मधु देवी और पिता विनोद प्रसाद तुरंत राजस्थान के कोटा के लिए रवाना हो गए.
परिजनों में मचा कोहरामः गया स्थित घर में सन्नाटा पसरा है. घर में दादी और बहन का रो रोकर हाल खराब है. दादी रीना देवी और ममेरी बहन ब्यूटी कुमारी का कहना है कि उन्हें विश्वास नहीं हो रहा है कि वाल्मीकि सुसाइड कर सकता है. उसे किसी तरह की परेशानी भी नहीं थी. दादी रीना देवी ने कहा कि गला में गमछा घोंटकर उसकी हत्या की आशंका है. मेरा पोता आत्महत्या नहीं कर सकता है.
"किसी ने उसकी हत्या कर दी है. हमें विश्वास नहीं हो रहा कि मेरा पोता वाल्मीकि आत्महत्या कर सकता है. वह एक साल से कोटा में पढ़ाई कर रहा था. पढ़ने में काफी तेज था."-रीना देवी, मृतक की दादी
रविवार को बहन की बात हुई थीःममेरी बहन ब्यूटी कुमारी ने कहा कि उसकी इसी रविवार को बात हुई थी, लेकिन उसने किसी तरह की परेशानी नहीं बताई थी. बल्कि वह खुशी-खुशी काफी देर तक वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बात करता रहा था. इस बीच मंगलवार की रात इस तरह की खबर मिली. जिसके बाद परिवार के लोग सन्न रह गए हैं. घर के लोगों का बुरा हाल हुआ है. परिवार के लोगों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
"घटना से कुछ दिन पहले रविवार को वाल्मिकि से बातचीत हुई थी. काफी देर तक वीडियो कॉल के माध्यम से बात हुई थी. उसने कोई परेशानी के बारे में जानकारी नहीं दी थी. मंगलवार की रात खबर आई कि उसने आत्महत्या कर ली. लेकिन वह आत्महत्या नहीं कर सकता है."- ब्यूटी कुमारी, मृतक की बहन