बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हिट एंड रन कानून के प्रदर्शनकारियों पर गया पुलिस सख्त, 9 गिरफ्तारी और 50 से अधिक पर प्राथमिकी दर्ज - हिट एंड रन कानून

Protest In Gaya: हिट एंड रन कानून को लेकर बिहार में भी जमकर प्रदर्शन हो रहा है. गया में भी प्रदर्शकारियों ने सड़क जाम कर दिया है. ऐसे में पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए सख्त कार्रवाई की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2024, 2:50 PM IST

गया: केंद्र सरकार के हिट एंड रन कानूनके खिलाफ बिहार के गया में चालकों का प्रदर्शन जारी है. इस बीच गया पुलिस ने प्रदर्शन और सड़क जाम करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. सड़क जाम करने वाले 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें पं. बंगाल का भी एक व्यक्ति शामिल है. वहीं, पुलिस ने 50 से अधिक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.

पुलिस के साथ हुई नोंकझोंक:मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को जिले में कई स्थानों पर केन्द्र के हिट एंड रन के कानून के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन हुआ था. कई स्थानों पर चक्का जाम किया गया था. मौके पर पहुंची पुलिस के साथ नोकझोंक भी की गई. इस क्रम में पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है इसमें चार शराब के नशे में भी मिले हैं.

इन जगहों पर हुई कार्रवाई:जानकारी के अनुसार, गया एसएसपी को कई स्थानों पर चक्का जाम एवं प्रदर्शन करने की जानकारी मिली थी. इस प्रदर्शन में स्कूली गाड़ियां, एंबुलेंस समेत आवश्यक वाहन भी फंसे हुए थे. इस तरह की जानकारी के बाद गया एसएसपी द्वारा संबंधित थाना क्षेत्र के पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. उन्हें मौके पर पहुंचने और कार्रवाई करने की बात की गई.

शराब के नशे में थे कई प्रदर्शनकारी : वहीं, इसके बाद संबंधित थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन कई स्थानों पर जाम करने वाले लोग नहीं मान रहे थे. पुलिस द्वारा उन्हें वैधानिक तरीके से बात रखने को कहा गया तो उनके साथ बदतमीजी की गई. इसके बाद गया पुलिस ने एक्शन में आते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में आमस थाना निवासी उपेंद्र कुमार, मनीष कुमार, दिनेश कुमार और फतेहपुर थाना निवासी रामप्रवेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार ये शराब के नशे थे.

मामले की कार्रवाई में जुटी पुलिस: वहीं, डोभी थाना की पुलिस के साथ बदतमीजी करने के आरोप में रोशन कुमार को गिरफ्तार किया है. इसी तरह विष्णुपद थाना क्षेत्र में माड़नपुर के समीप बाईपास को जाम करने वाले 50 से अधिक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिक दर्ज हुई है. वहीं, बाराचट्टी थाना क्षेत्र से भी 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में योगेंद्र सिंह मोहनपुर, कमलेश कुमार काहुदाग, युगल कुमार हरैया, लक्ष्मण कुमार करशिला पश्चिम बंगाल शामिल है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.

"जिले में कई स्थानों पर सड़क जाम करने की सूचना मिली है. इसमें आवश्यक वाहन जैसे एंबुलेंस, स्कूली वाहन आदि फंसे हुए थे. पुलिस टीम के समझाने के बावजूद भी सड़क जाम करने वाले लोग नहीं मान रहे थे. इसे लेकर कार्रवाई की गई है और 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 50 से 60 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है." - आशीष भारती, एसएसपी गया

इसे भी पढ़े- गया में केंद्र के नए कानून को लेकर व्यापक विरोध, कई इलाकों में सड़क जाम, टायर जलकर हंगामा

ABOUT THE AUTHOR

...view details