गया: बिहार में अपराधियों पर रोकथामलगाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. पुलिस द्वारा छापेमारी कर कई बड़े अपराधियों को दबोचा जा रहा है. इस बीच गया जिले की पुलिस को भी एक बड़ा सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट में शामिल कुख्यात अपराधी मुकेश शर्मा को गिरफ्तार किया है. मुकेश हत्या, रंगदारी समेत कई कांडों में फरार चल रहा था. पुलिस ने इसकी निशानदेही पर दो देसी कट्टा और 17 जिंदा कारतूस बरामद किया है.
इसे भी पढ़े- टॉप 10 में शामिल कुख्यात अपराधी मंटू यादव गिरफ्तार, हत्या सहित 23 मामलों में फरार था
विष्णुपद थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी:गया पुलिस की टीम ने कुख्यात अपराधी मुकेश शर्मा की गिरफ्तारी कर ली है. यह टॉप 10 की लिस्ट में 9वें स्थान पर था और लगातार कई सालों से फरार चल रहा था. गया पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मुकेश शर्मा विष्णुपद थाना अंतर्गत रामसागर तालाब के समीप छिपा हुआ है. सूचना के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने विशेष टीम का गठन किया और छापेमारी कर इसकी गिरफ्तारी की. वह विष्णुपद थाना क्षेत्र का ही रहने वाला है.
बेलागंज में छापेमारी में हथियार और कारतूस बरामद: पुलिस ने मुकेश शर्मा की गिरफ्तारी के बाद इससे पूछताछ की तो कई सुराग मिले. चोरी की कई घटनाओं का भी खुलासा हुआ. पुलिस ने इसकी निशानदेही पर बेलागंज थाना के फतेहपुर गांव में छापेमारी की, जहां से दो देसी कट्टा और 17 जिंदा कारतूस और मोबाइल बरामद किए गए. इसकी निशानदेही पर एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है, जो पितृपक्ष मेले में चोरी की गई थी.
हत्या, रंगदारी समेत कई कांडों में चल रहा था फरार: गया एसएसपी आशीष भारती के मुताबिक टॉप टेन में शामिल अपराधी मुकेश शर्मा की गिरफ्तारी की गई है. विष्णुपद थाना क्षेत्र के रामसागर तालाब के समीप से इसे पकड़ा गया है. पुलिस की विशेष टीम की छापेमारी में इसकी गिरफ्तारी की गई. एसएसपी ने बताया कि यह हत्या, रंगदारी समेत कई कांडों का आरोपित है. इसके द्वारा एक दैनिक हिंदी के पत्रकार से भी रंगदारी की डिमांड की गई थी. इस तरह यह कई कांडों में फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी गया पुलिस के लिए बड़ी सफलता है.
"कुख्यात अपराधी मुकेश शर्मा की गिरफ्तारी की गई है. वह हत्या, रंगदारी समेत कई कांडों में फरार चल रहा था. उसकी निशानदेही पर हथियार और कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है."- आशीष भारती, एसएसपी गया.