बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime : कुख्यात अपराधी प्रेम यादव गिरफ्तार, घर पर चढ़कर महिला से मांगा था 5 लाख रंगदारी - ETV Bharat Bihar

गया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. टॉप 20 कुख्यात में शामिल प्रेम यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. विशेष टीम बनाकर उसकी गिरफ्तारी हुई है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Prem Yadav arrested
Prem Yadav arrested

By

Published : Jul 18, 2023, 11:01 PM IST

गया : बिहार के गया में कुख्यात अपराधी प्रेम यादव को गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ 13 कांड दर्ज बताए जाते हैं. यह कई कांडों में फरार चल रहा था. गुप्त सूचना के मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीम की चली छापेमारी में इसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime : गया गर्ल्स हॉस्टल के कैंपस से दोनाली राइफल-रिवाल्वर-पिस्टल बरामद, 11 कारतूस और मैगजीन भी मिले

गया का कुख्यात प्रेम यादव गिरफ्तार :जानकारी के अनुसार बीते माह रामपुर थाना क्षेत्र में कुख्यात अपराधी प्रेमी यादव के द्वारा सरेआम एक घर पर चढ़कर रंगदारी की डिमांड की गई थी. उसके द्वारा 5 लाख की रंगदारी मांगी गई थी, नहीं देने पर जान मारने को धमकाया गया था. इस मामले को लेकर पीड़ित महिला के द्वारा रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इस मामले और कुछ अन्य मामलों में प्रेम यादव फरार चल रहा था. इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम का गठन गया एसएसपी आशीष भारती के द्वारा किया गया था.

टॉप 20 अपराधियों की सूची में था शामिल :बताया जा रहा है कि कुख्यात अपराधी प्रेम यादव गया में टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल था. यह कई कांडों में फरार हुआ था. वहीं, इसने रामपुर थाना अंतर्गत एलआईसी मुख्य शाखा समीप भुईटोली में अपना ठिकाना बना रखा था. वहीं से वह आपराधिक गतिविधियों को भी अंजाम दे रहा था.

13 आपराधिक कांडों में था आरोपी :इधर पुलिस की गठित विशेष टीम को उसके संबंध में जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने चिन्हित स्थान पर छापेमारी की और प्रेम यादव को गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ अभी तक 13 आपराधिक कांड सामने आए हैं.

''कुख्यात अपराधी प्रेम यादव टॉप 20 अपराधियों की सूची में शामिल था. यह कई कांडों में फरार चल रहा था. इसके संबंध में जानकारी मिलने के बाद पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी की और उसे गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेजा जा रहा है.''-आशीष भारती, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details