गया:बिहार के गया में पांच मूर्ति तस्करों को 5 साल की सजासुनाई गई है. इसके साथ ही उन पर डेढ़ लाख का जुर्माना भी लगाया गया है. मूर्ति तस्करी के मामले में गवाह के बिना आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो पाती है, लेकिन संभवत अरसे बात कोर्ट ने मूर्ति तस्करी में आरोपितों को सजा सुनाई है. गया सिविल कोर्ट में एडीजे-3 रंजीत कुमार की अदालत ने यह फैसला सुनाया है. मामला वर्ष 2022 में बोधगया में हुई मूर्ति तस्करी की घटना से जुड़ा है. इसमें पांच आरोपी थे, सभी को सजा सुनाई गई है.
5-5 साल की सजा, डेढ़ लाख का जुर्माना:मूर्ति तस्करी के आरोपी सभी पांच तस्करों को 5-5 साल की सजा और डेढ़ लाख का जुर्माना लगाया गया है. बताया जा रहा है कि वर्ष 2022 में बोधगया के मस्तपुरा में मूर्ति की तस्करी का मामला सामने आया था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की थी और चार लोगों को गिरफ्तार किया था. मौके से तीन बोरे में रहे भगवान बुद्ध की मूर्तियां और स्तूप बरामद किए थे.
कौन-कौन है मूर्ति तस्करी का दोषी:मौके से गिरफ्तार अपराधियों में घूंघट चौधरी, अरविंद कुमार दास, अमित कुमार, शमशाद आलम शामिल थे. वहीं, शमशाद आलम की निशानदेही पर मोहम्मद सोनू नवादा जिले के निवासी की गिरफ्तारी की गई थी. इस मामले में कोर्ट में ट्रायल चल रहा था.