गया : बिहार के गया में अंधविश्वास में फंसकर एक व्यक्ति ने 5.75 लाख रुपये एक गुरुदेव बाबा को दे दिया. बाबा को फोन पे पर रुपए दिए गए थे. वहीं, रुपए लेने के बाद बाबा अचानक गायब हो गए और मोबाइल को बंद कर दिया. इसके बाद ठगी का शिकार होने का एहसास होने पर पीड़ित ने इसकी शिकायत साइबर थाना में की. साइबर थाना की पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं बाबा की तलाश की जा रही है.
बोधगया के व्यक्ति को बनाया था शिकार: जानकारी के अनुसार बोधगया के व्यक्ति को एक गुरुदेव बाबा ने शिकार बनाया था. बीते 19 सितंबर को बोधगया थाना क्षेत्र के रहने वाले गोपाल प्रसाद के घर एक गुरुदेव बाबा आए थे और उनसे कहा था कि उनके ऊपर प्रेत आत्मा का प्रकोप है, जो उन्हें मरवा देगा. यह भी कहा कि उनके पास ऐसी विधि है, जिससे वे प्रेत आत्मा को हटवा देंगे. इसके एवज में गुरुदेव बाबा ने फोनपे पर 5.75 लाख ऐंंठ लिये.
रुपये लेने के बाद बाबा हो गए गायब : प्रेत आत्मा हटाने के नाम पर रुपए लेने के बाद गुरुदेव बाबा अचानक गायब हो गए. इसके बाद गोपाल प्रसाद का माथा ठनका. उन्हें एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गए हैं. बाबा का मोबाइल कॉल लगाने पर वह स्विच ऑफ बताने लगा. इसके बाद पीड़ित ने गया के साइबर थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद साइबर थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई.