गया : बिहार के गया में लूट की वारदात करने वाले चार अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से लूटे गए कैश की भी बरामदगी की गई है. अपराधी अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने वाले बताए जाते हैं. बीते 19 जून को एक सीएसपी संचालक के द्वारा सलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. दिए आवेदन में बताया गया था कि जब वह कैश लेकर बाइक से जा रहा था तो चार की संख्या में रहे अपराधियों ने उसे भयभीत कर कैश और मोबाइल की लूट कर ली. इस मामले का केस दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुट गई थी.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : लूट की घटनाओं में संलिप्त दो अपराधी गिरफ्तार, CCTV से मिली SIT को सफलता
एक की गिरफ्तारी के बाद तीन और दबोचे गए :इस मामले को एसएसपी गया आशीष भारती ने काफी गंभीरता से लिया और फिर सिटी एसपी हिमांशु के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया. विशेष टीम ने अनुसंधान प्रारंभ करते हुए कार्रवाई शुरू की. इस क्रम में पुलिस की विशेष टीम की छापेमारी में बारा कला थाना कोठी के रहने वाले कामता कुमार को गिरफ्तार किया गया.
निशानदेही पर तीन और अपराधी धराए :वहीं, कामता कुमार से मिले निशानदेही के आधार पर उसके साथियों की पहचान हुई, जो कि लूट की वारदात में शामिल थे. इसके बाद पुलिस की टीम ने छापेमारी कर तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार होने वाले अपराधियों में कामता कुमार के अलावे गौतम कुमार, मृत्युंजय कुमार, राहुल कुमार शेरघाटी थाना क्षेत्र निवासी शामिल है. गौतम कुमार के पास से 38 हजार, संजय कुमार के पास से 10 हजार, राहुल कुमार के पास से 10 हजार और कामता कुमार के पास से 5 हजार की बरामदगी की गई है. वहीं, कई मोबाइल भी बरामद किए गए हैं.
''बीते 19 जून को सलैया थाना क्षेत्र में लूट की घटना हुई थी. इस मामले को लेकर सीएसपी संचालक के द्वारा केस दर्ज कराया गया था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लूटी गई राशि 1.64 लाख में से 63 हजार कैश की बरामदगी कर ली गई है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया