बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में जमीन विवाद में जमकर फायरिंग, सरेआम हथियार लहराते दिखे बदमाश - Bihar News

Firing In Gaya: गया में जमीन विवाद में जमकर फायरिंग की गई. दो पक्षों के बीच मारपीट भी हुई. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर.

गया में जमीन विवाद में फायरिंग
गया में जमीन विवाद में फायरिंग

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 26, 2023, 1:00 PM IST

गयाःबिहार के गया में फायरिंग की घटना सामने आई है. दो पक्षों में जमीन विवाद में बमाशों ने सरेआम हथियार लहराते हुए फायरिंग की. घटना बहेरा ओपी (डोभी थाना) क्षेत्र की है. लेंबूगड़ा गांव में जमीन विवाद को लेकर जो पक्षों में झड़प हुई. एक पक्ष ने दबंगई दिखाते हुए कई राउंड फायरिंग की. सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.

हथियार लहराने का वीडियो वायरलः यह घटना दो दिन पहले की बतायी जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हो गया. दो पक्ष आमने-सामने आ गए. फायरिंग की घटना से अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. बदमाश हथियार लहराते हुए दहशत फैलाने का काम किया.

थाने में लिखित शिकायतः इस मामले को लेकर लेंबोगढा के रहने वाले अजय यादव ने बहेरा ओपी में लिखित शिकायत की है. बहेरा ओपी में की गई शिकायत में कहा है उसकी जमीन के समीप बिहार सरकार की जमीन पर दबंग पक्ष के लोग पटवन करने लगे थे, जिसका उन लोगों ने विरोध किया. विरोध करने पर हथियार लेकर प्रदर्शन करने लगे और फायरिंग की. इस दौरान मारपीट भी की गई.

इनलोगों पर फायरिंग करने का आरोपः एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के ब्रजेश पासवान, कमलेश पासवान, महेश पासवान, रमेश पासवान, अवधेश पासवान समेत पर फायरिंग करने का आरोप लगाया है. बहेरा ओपी की पुलिस वीडियो के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"मेरी जमीन के पास वे लोग सरकारी जमीन पर पटवन कर रहे थे, इसी का विरोध करने पर मारपीट की और दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है."-अजय याद, पीड़ित

ये भी पढ़ेंः

गया में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, कई अर्धनिर्मित हथियार और बड़ी संख्या में उपकरण बरामद

गया में दो गांव के 300 लोगों के खिलाफ FIR, पुलिस को देखते ही घर में दुबक जा रहे लोग, जानें पूरा मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details