गयाः बिहार के गया में फायरिंग की गई. घटना विष्णुपद थाना क्षेत्र के पंतनगर मोहल्ले में मंगलवार रात की बतायी जा रही है. हत्या मामले में परिजनों ने सुलह नहीं किया तो फायरिंग की गई. आरोपी पक्ष के द्वारा मृतक के भाई से मारपीट की गई. पुलिस ने घटनास्थल दो खोखा की बारामद की है. पीड़ित पक्ष के द्वारा विष्णुपद थाने में लिखित शिकायत की गई है.
गया में हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मारपीटः घुंघरीटांड़ बाईपास का रहने वाला सुकेश यादव पंतनगर में रहने वाले अपने दोस्त गोलू कुमार से मिलने जा रहा था. इसी क्रम में पंतनगर के महेश यादव के पक्ष के लोगों ने उसे पकड़ कर मारपीट की. इसी बीच आरोपी पक्ष के द्वारा फायरिंग भी की गई. किसी तरह से सुकेश यादव खुद को बचाकर वहां से भागा. आरोपी के द्वारा सुकेश यादव की बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी गई है.
"सुकेश कुमार के द्वारा विष्णुपद थाना में लिखित शिकायत की गई है, जिसमें पंतनगर के कुछ लोगों के द्वारा मारपीट किए जाने और फायरिंग का आरोप लगाया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की है. दो खोखा बरामद की गई है. मामले में कार्रवाई की जा रही है."-ज्ञानेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर, विष्णुपद थाना