बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पहले फायरिंग फिर बर्थडे का केक कटा, गया में तमंचे के बीच जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल - ईटीवी भारत बिहार

गया का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक शख्स बर्थडे पार्टी मनाने के दौरान तमंचे से फायरिंग कर रहा है. बैकग्राउंड में गाना भी बज रहा है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Firing In In Gaya
Firing In In Gaya

By

Published : Aug 16, 2023, 10:57 PM IST

देखें वायरल वीडियो.

गया : बिहार के गया में पहले गोली चली, फिर केक कटा. तमंचे के बीच जन्मदिन मनाने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने जांच के निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दे दिए हैं. वहीं, सूत्र बताते हैं कि यह जन्मदिन एक पुलिसकर्मी के बेटे का था, जिसमें अपराधिक तत्वों का जुटान हुआ और इस तरह की फायरिंग देसी कट्टे से की गई.

ये भी पढ़ें - Gaya Crime: 'जब समियाना में छह राउंड चली.. ' हाथ में पिस्टल लेकर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, VIDEO वायरल

गया में तमंचे से फियरिंग, फिर मना बर्थडे :यह वायरल वीडियो चंदौती थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार तमंचा लेकर चंदौती थाना अंतर्गत गौतम नगर कॉलोनी का रहने वाला एक युवक अपना जन्मदिन मना रहा है, लेकिन उससे पहले तमंचे लहराते हुए फायरिंग की जाती है और उसके बाद केक काटे जा रहे हैं.

फेसबुक पर किया पोस्ट : यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो रामराज यादव साहब नाम के युवक के आईडी से पोस्ट की गई है. फेसबुक पर वीडियो पोस्ट करने वाला फायरिंग करने वाले युवक का रिश्तेदार बताया जा रहा है. वहीं, वायरल वीडियो में देखा जा रहा है, कि एक युवक का जन्मदिन मनाया जा रहा है. कुछ असामाजिक तत्वों का जुटान हुआ है. बर्थडे पार्टी से पूर्व जन्मदिन का केक काटे जाने से पूर्व एक युवक श्याम श्याम कहता है और फिर श्याम नाम से इंगित किया जाने वाला युवक अपने हाथ में रहे कट्टे को लहराता है और फिर फायरिंग करता है. इसके बाद केक काटकर जन्मदिन की पार्टी मनाई जाती है.

फायरिंग के बाद बर्थडे मना :फायरिंग के बाद उक्त युवक की बर्थडे मनी. इसके बाद डीजे की धुन पर युवक झूमे. अब यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं, इस तरह का वीडियो मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और इस तरह से जन्मदिन मनाने वाले अपराधी को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. छापेमारी भी हो रही है.

''इस तरह का वीडियो सामने आया है, जिसकी जांच की जा रही है. मामले में करवाई शुरू कर दी गई है और चिन्हित युवक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details