बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में दो गांव के 300 लोगों के खिलाफ FIR, पुलिस को देखते ही घर में दुबक जा रहे लोग, जानें पूरा मामला

Case against 300 people in Gaya : गया में तीन सौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. पुलिस के एक्शन से लोग सहम गए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर.

gaya Etv Bharat
gaya Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 23, 2023, 10:39 PM IST

गया : बिहार के गया में दो गांव के लोगों के बीच विवाद और मारपीट के मामले में 70 नामजद और 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस मामले में कई नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, अज्ञात लोगों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास भी तेज कर दिए गए हैं. वहीं, इतनी तादाद में अभियुक्त बनाए जाने के बाद दोनों गांव के लोगों के बीच हड़कंप का माहौल है. फतेहपुर पुलिस की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

70 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी :फतेहपुर थाना के बदउवा और मझौली गांव के बीच विवाद के बाद जब पुलिस पहुंची थी, तो आक्रोशित लोग पुलिस से भी उलझे थे. इसे लेकर अब पुलिस की ओर से प्रार्थमिकी दर्ज कराई गई है. फतेहपुर थाने में दर्ज प्राथमिकी में 70 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. नामजद 70 अभियुक्त में से कई की गिरफ्तारी की गई है. वहीं, अज्ञात को चिन्हित करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है.

अब दोनों गांव में पुलिस की कार्रवाई का डर :70 नामजद और 300 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद फतेहपुर के बदउवां और मझौली गांव के लोग डरे हुए भी हैं. दोनों गांव के लोग पुलिस की टीम को देखकर भय खा रहे हैं. इतनी संख्या में लोगों के खिलाफ प्राथमिकी का ही परिणाम है, कि लोगों में पुलिस कार्रवाई होने और गिरफ्तारी हो जाने का डर बन गया है. ऐसे में पुलिस के वाहन को देखते ही लोग घरों में दुबकने लगते हैं.

''घटना के बाद विवाद को लेकर 59 लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई थी. वहीं, मंगलवार की सुबह हुए विवाद को लेकर 70 लोगों को नामजद बनाया गया है. वहीं, तीन सौ अज्ञात के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है. सभी नामजद को गिरफ्तार करने की कार्रवाई तेज कर दी गई है. वहीं अज्ञात लोगों को भी चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया है. सभी दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं, असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं.''- कुमार सौरभ, थानाध्यक्ष, फतेहपुर

क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ था विवाद :बीते दिनों फतेहपुर थाना क्षेत्र में क्रिकेट खेलने के दौरान हुआ विवाद दो गांवों के बीच की लड़ाई बन गई थी. इस घटना में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वहीं, पुलिस की टीम को भी निशाना बनाने की कोशिश की गई थी. इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है. प्राथमिकी में पुलिस पर हमला करने, सरकारी काम में बाधा डालने समेत अन्य काई आरोप लगे हैं. मामला इतना बढा था कि डीएम और एसएसपी को भी मौके पर पहुंचना पड़ा था. पहले दिन के मारपीट की घटना को लेकर करीब पांच दर्जन लोगों के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गई थी.

ये भी पढ़ें :-

गया में बच्चों के क्रिकेट में झड़प, बड़े भी मैदान में कूदे, डीएम और एसएसपी ने संभाला मोर्चा

ABOUT THE AUTHOR

...view details