बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya Crime : गया में किसान की हत्या, घर में घुसकर अपराधियों ने मारी गोली - Farmer murder in Gaya

गया में एक किसान की हत्या कर दी गई है. घटना उस वक्त हुई जब किसान अपने घर में सोया हुआ था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गया में किसान की हत्या
गया में किसान की हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 31, 2023, 9:31 AM IST

Updated : Aug 31, 2023, 10:29 AM IST

गयाःबिहार के गया में अपराधियों ने घर में घुसकर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी. बुधवार की रात किसान अपने घर के एक कमरे में सोया हुआ था. इसी बीच अपराधी किसी तरह घर में घुसे और 45 वर्षीय भुजल पासवान को गोली मार दी. सुबह जब घर वालों को इसकी खबर हुई तो परिवार में कोहराम मच गया.

ये भी पढ़ेंःGaya Crime News: पेट्रोल पंप के उद्घाटन के 48 घंटे के बाद लूटा, मैनेजर को गोली मारकर फरार

किसान की गोली मारकर हत्या ःघटना टिकारी अनुमंडल के कोंच थाना क्षेत्र अंतर्गत रौना गांव की है. मृतक की पहचान कोंच थाना क्षेत्र के निवासी प्रदीप पासवान के बेटे भुजल पासवान के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार भुजल पासवान किसानी का काम करते थे. घटना के बाद इसकी सूचना कोंंच थाना की पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना के कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है. घर वाले किसी से दुश्मनी नहीं होने की बात कह रहे हैं.

गांव में दहशत का माहौलः फिलहाल कोच थाना की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. वहीं, इस तरह की घटना के बाद रौना गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. गांव के लोगों की मानें, तो भुजल पासवान की दो शादी थी. पहली पत्नी से तीन बच्चे और दूसरी से भी तीन बच्चे हैं. दोनों पत्नियां भी घर में ही रहती है. इनमें किसी तरह का विवाद घर में नहीं था.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः वहीं, इस संबंध में कोच थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है, जिसकी पहचान रौना के निवासी भुजला पासवान के रूप में हुई है. शव को बरामद कर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

"विभिन्न बिंदुओं पर मामले की छानबीन की जा रही है. किसान भुजल पासवान की छाती में गोली मारी गई है, घटना के कारण का पता अभी नहीं चल सका है. जल्द ही कांड का खुलासा कर लिया जाएगा"- अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष

Last Updated : Aug 31, 2023, 10:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details