देखें किस तरह डॉक्टर अतुल को ले गयी पुलिस. गया : बिहार के गया में स्थित मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक अतुल शेखर को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एमबीबीएस डॉक्टर के खिलाफ मुजफ्फरपुर जिले में दुष्कर्म का केस दर्ज कराया गया था. मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना की टीम ने गया के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचकर आरोपी डॉक्टर की गिरफ्तारी कर ली. डॉक्टर के नाटकीय रवैया के बीच मुजफ्फरपुर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की और फिर लगभग घसीटते हुए ले गई.
ये भी पढ़ें - Aurangabad News: शादी के नाम पर 7 साल तक बनाया सम्बंध, कई बार कराया गर्भपात, अब शादी से मुकरा
गया में डॉक्टर गिरफ्तार :बताया जाता है कि, मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिशु रोग विभाग में एमबीबीएस डॉक्टर अतुल शेखर को गिरफ्तार करने के लिए मुजफ्फरपुर पुलिस पहुंची थी. मुजफ्फरपुर पुलिस के आने की भनक लगते ही आरोपित डॉक्टर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक के चेंबर में जाकर बैठ गया. वहां से वह हटने का नाम नहीं ले रहा था.
डॉक्टर को घसीटते हुए ले गई पुलिस :करीब 2 घंटे तक मुजफ्फरपुर पुलिस इंतजार करती रही. किंतु फिर भी वह नहीं निकला. इसके बाद मुजफ्फरपुर पुलिस को आखिरकार मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक के चेंबर में पहुंचकर डॉक्टर को गिरफ्तार करना पडा. चेंबर से मुजफ्फरपुर पुलिस डॉक्टर को घसीटते हुए ले गई.
''मगध मेडिकल कॉलेज पताल में पोस्टेड डॉक्टर अतुल शेखर के विरुद्ध अहियापुर थाने में 774/23 कांड संख्या दर्ज है. इस पर शादी का झांसा देकर एमबीबीएस की तैयारी करने वाली लड़की का यौन शोषण करने का आरोप है. इस मामले में डॉ. अतुल शेखर की गिरफ्तारी कर ली गई है. मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से गिरफ्तार किया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.''-बबीता कुमारी, सब इंस्पेक्टर, अहियापुर थाना, मुजफ्फरपुर
MBBS की तैयारी कर रही युवती को बनाया था दुष्कर्म का शिकार :जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना के एक गांव की रहने वाली लड़की एमबीबीएस की तैयारी कर रही थी. इस क्रम में मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच अस्पताल में कार्यरत चिकित्सक अतुल शेखर से उसकी दोस्ती हो गई. दोस्ती होने के बाद चिकित्सक ने उसे शादी करने के नाम पर झांसा दिया और करीब 2 साल तक यौन शोषण करता रहा. जब शादी की बारी आई तो वह मुकर गया. इसके बाद इस मामले को लेकर पीड़िता के द्वारा डॉक्टर अतुल शेखर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया गया था.
शादी करने के नाम पर ट्रांसफर ले लिया :प्राथमिकी में कहा गया था कि शादी के नाम पर 2 सालों तक झांसा देकर यौन उत्पीड़न करता रहा और फिर शादी से मुकर गया. वहीं, उसने मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच अस्पताल से ट्रांसफर करा लिया और मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में काम कर रहा था. इस बीच प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मुजफ्फरपुर पुलिस गुरुवार को गया को पहुंची और मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पहुंचकर मेडिकल अधीक्षक के चेंबर से उसे खींचते हुए ले गई.