गया : बिहार के गया में प्रॉपर्टी डीलर का शव सड़क किनारे से मिला है. उनकी बाइक भी मौके से बरामद हुई है. परिजनों का आरोप है, कि प्रॉपर्टी डीलर कमलेश शर्मा की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और छानबीन में जुट गई है.
गया में प्रॉपर्टी डीलर का शव मिला :जानकारी के अनुसार, गया के वजीरगंज थाना क्षेत्र के भिंडस गहलोर रोड से प्रॉपर्टी डीलर का शव मिला है. मृतक की पहचान कमलेश कुमार के रूप में हुई है, जो की सपरिवार मुफस्सिल थाना के शिवपुरी कॉलोनी में किराए के मकान में रह रहे थे. इनका पैतृक गांव अतरी थाना के अभयपुर गांव बताया जाता है.
आधार कार्ड से हुई पहचान : सड़क किनारे शव होने की जानकारी पुलिस को मिली. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की, तो मृतक के के पास से आधार कार्ड बरामद हुआ. आधार कार्ड के आधार पर पुलिस ने मृतक की पहचान की. इसके बाद मृतक की पहचान कमलेश कुमार के रूप में होने पर उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी.
''भिंंडस के समीप गहलोर रोड से शव मिला है. वह इस इलाके में जमीन के कारोबार को लेकर आते-जाते थे. उनकी हत्या की गई है. अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की जाए. उनपर उचित कार्रवाई हो.''- पम्मी कुमारी, मृतक की पत्नी
'कमलेश शर्मा की हत्या हुई है'- परिजन :शव मिलने की जानकारी मिलते ही परिजनों में चित्कार मच गया. रोते बिलखते परिजनों का कहना है कि उनका वजीरगंज के इलाके में आना-जाना होता था. उनकी हत्या की गई है. किसी राणा नाम के व्यक्ति ने उन्हें फोन कर बुलाया था. वहीं, मुफस्सिल थाना के अबगिला में दो लोगों से उनका जमीन को लेकर विवाद भी चल रहा था.