गया : बिहार के गया में रेलवे ट्रैक से शव मिला है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. दरअसल, ट्रैक पर व्यक्ति की सिर कटी लाश पड़ी हुई थी. लाश मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और उसे जब्त कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. शव बंंधुआ-रसलपुर गुमटी के पास से बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें : गया में अलग-अलग जगह से 2 शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस
शव का सिर धड़ से था अलग : जानकारी के अनुसार गया जिले के मानपुर रेलवे स्टेशन के बंधुआ- रसलपुर रेलवे गुमटी के पास रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव देखा गया. रेलवे कर्मचारी ने शव को देखा, तो इसकी सूचना नजदीकी थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पाने के बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की कोशिश की. किंतु सफलता नहीं मिल सकी. इसके बाद मुफस्सिल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.
घटना की जांच कर रही पुलिस : वहीं, इस घटना की जांच में पुलिस जुटी हुई है. मुफस्सिल थाना की पुलिस के अनुसार एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रैक के पास से बरामद किया गया है. शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृत व्यक्ति का सिर कटा हुआ है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. यह आत्महत्या का मामला हो सकता है. वैसे विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल जारी है.
"रेलवे ट्रैक के पास से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है. मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. शव को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के शीतगृह में रखा जाएगा. 3 दिनों के अंदर यदि कोई परिजन नहीं आते हैं, तो शव का अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा किया जाएगा."-रघुनाथ प्रसाद, थानाध्यक्ष, मुफस्सिल थाना