गया : बिहार के गया में होटल व्यवसायी से 2 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इन अपराधियों के द्वारा होटल व्यवसायी से 2 लाख की डिमांड की गई थी. रंगदारी की राशि नहीं देने पर जान मारने को धमकाया गया था. केस दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई थी. यह घटना गया जिले के वजीरगंज थाना अंतर्गत भिंडस की बताई गई है.
ये भी पढ़ें - रंगदारी नहीं देने पर गया में मुखिया पर जानलेवा हमला, फायरिंग में बाल बाल बचे
गया में व्यवसायी से मांगी रंगदारी :जानकारी के अनुसार, बीते दिनों होटल व्यवसायी के घर जाने के क्रम में उसे दो अपराधियों ने रोका था. 2 लाख की रंगदारी की मांगी थी. रंगदारी की राशि जल्द नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी. इस मामले को लेकर पीड़ित व्यवसायी के द्वारा वजीरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
केस दर्ज कर पुलिस कर रही थी छानबीन :इस मामले का केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी. दर्ज किए गए केस में छोटू सिंह उर्फ पिंटू सिंह और विक्की कुमार दोनों वजीरगंज थाना के भिंडस निवासी को आरोपित बनाया गया था. केस दर्ज करने के बाद पुलिस इनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी. इसी बीच उन्हें सूचना मिली, कि भिंडस के समीप दोनों अपराधी देखे गए हैं. इसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने चिन्हित स्थान पर छापेमारी की और दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
''वजीरगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले होटल व ईंट भट्ठा व्यवसायी से 2 लाख की रंगदारी मांगने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके द्वारा रंगदारी की राशि नहीं देने पर जान मारने की धमकी दी गई थी. मामले को लेकर विशेष टीम गठित की गयी थी. टीम ने छापेमारी कर दोनों अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली है. मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया