बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : गया में अपराधियों ने जेसीबी फूंका, पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम देने का शक

गया में एक बार फिर से अपराधियों का तांडव देखने को मिला है. यहां पर एक जेसीबी मशीन को आग के हवाले कर दिया गया. अभी तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. मामले की जांच की जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

Criminals burnt JCB machine Etv Bharat
Criminals burnt JCB machine Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 11, 2023, 10:32 PM IST

गया : बिहार के गया में अपराधियों के द्वारा एक जेसीबी मशीन को फूंक दिया गया है. घटना की जानकारी जेसीबी के मालिक को शनिवार को हुई. बताया जाता है, कि ईंट भट्ठे पर इस जेसीबी का उपयोग होता था. इस बीच अज्ञात अपराधियों ने जेसीबी में आग लगा दी. गया के कोठी थाना क्षेत्र की यह घटना है.

गया में जेसीबी में लगाई आग : बारा गांव में अपराधियों ने एक जेसीबी मशीन को फूंक दिया है. शुक्रवार की मध्य रात्रि को वारदात को अंजाम दिया गया. शनिवार को इस घटना की जानकारी जेसीबी के मालिक को हुई. जेसीबी के मालिक मौके पर पहुंचे और इसके बाद कोठी थाना की पुलिस को सूचना दी. सूचना के बाद कोठी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और फिर मामले की छानबीन में जुट गई है.

पार्टनरशिप पर जेसीबी को खरीदा गया था :इस जेसीबी मशीन को पार्टनरशिप पर खरीदा गया था. जेसीबी मशीन के मालिक उमेश यादव और जर्रार खान ने बताया कि हमारे ईंट-भट्ठे पर जेसीबी मशीन खड़ी की गई थी. इस बीच शुक्रवार की मध्य रात्रि को अपराधियों ने जेसीबी में आग लगा दी. शनिवार को इसका पता चला तो इसकी खबर पुलिस को दी गई है.

घटना का कारण स्पष्ट नहीं :वैसे घटना को कारण फिलहाल में कुछ स्पष्ट तौर पर सामने नहीं आ पाया है. वहीं पुलिस इस मामले की विभिन्न बिंदुओं पर छानबीन कर रही है. पुलिस यह जानना चाह रही है कि इस घटना के पीछे कौन लोग हैं. फिलहाल किसी अपराधी की गिरफ्तारी करने में सफलता नहीं मिली है.

''इस तरह की घटना के बाद हम लोग दहशत में हैं. अब तो जान का भी खतरा हो गया है, क्योंकि जिन अपराधियों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, उन अपराधियों के द्वारा उनके जान को भी खतरा किया जा सकता है. ऐसे में पुलिस त्वरित तौर पर इस मामले में कार्रवाई करें और उनकी गिरफ्तारी की जाए.''- उमेश यादव, जेसीबी मालिक

ये भी पढ़ें :-

Bihar News: नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगी पोकलेन मशीन में लगाई आग, बालू ठेकेदारों को दी धमकी

Crime In Gaya : रंगदारी नहीं दी तो पुल निर्माण में लगे जेसीबी को पेट्रोल छिड़ककर फूंक डाला

ABOUT THE AUTHOR

...view details