गया : बिहार के गया में आपराधिक घटना को अंजाम देने की मंशा से हथियार लेकर घूम रहे दो अपराधियों को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. इनके पास से देसी रिवाल्वर की बरामदगी की गई है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस की टीम इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें - Gaya Crime : गया में लूट और डकैती की योजना बनाते 5 अपराधी गिरफ्तार
गया में हथियार लेकर घूम रहा अपराधी गिरफ्तार :जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, कि इमामगंज थाना अंतर्गत विश्रामपुर मोड़ के समीप दो अपराधी घूम रहे हैं. उनके पास हथियार भी हैं. ये किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. सूचना के आधार पर इमामगंज पुलिस की टीम ने छापेमारी की और विश्रामपुर के पास से दो युवकों को पकड़ा. उनकी तलाशी ली गई, तो एक देसी रिवाल्वर इनके पास से मिला. पुलिस ने मौके से एक बाइक और दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
झारखंड के रहने वाले हैं दोनों अपराधी :गिरफ्तार दोनों अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं, पकड़े गए दोनों अपराधी झारखंड के रहने वाले बताए गए हैं. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बाघाकोला गांव निवासी के रूप में की गई है. इनके नाम सूरज कुमार और संगीत कुमार हैं.
''बिश्रामपुर मोड़ के समीप हथियार के साथ कुछ अपराधियों की घूमने की सूचना मिली थी. सूचना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. इनके पास से एक देसी रिवाल्वर बरामद किया गया है. पुलिस की टीम इनसे पूछताछ करते हुए आगे की कार्रवाई में जुटी है.''- धर्मेंद्र कुमार, एसआई, इमामगंज थाना