बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gaya News : नदी में अवैध उत्खनन से बने गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत, सीमा विवाद में उलझी दो थानों की पुलिस - गया जिले में अवैध उत्खनन

बिहार के गया जिले में अवैध उत्खनन के चलते नदी में बने गड्ढे में डूबने से बच्चे की मौत हो गई. दो थानों के सीमा विवाद में पुलिस उलझी रही. बेतरतीब खोदे गए गड्ढे से बच्चे की मौत होने पर ग्रामीण आक्रोशित हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 21, 2023, 11:05 PM IST

गया: बिहार के गया में नदी में स्नान करने को गए एक 10 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई. बेतरीब उत्खनन के कारण नदी में गहरा गडढा बन गया था और स्नान करने के दौरान उसी स्थान की ओर बालक चला गया. गहरे पानी में जाने के कारण वह डूबने लगा और फिर उसकी मौत हो गई. मौत की घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीत्कार मच गयी.

ये भी पढ़ें- घर से खेलने निकले 4 बच्चों की तालाब में डूबने से मौत, गांव में पसरा मातम

नदी में बेहतरीन उत्खनन जेसीबी से किया गया था: यह घटना गया जिले के बाराचट्टी-डोभी थाना की सीमा पर स्थित कटिउना नदी की है. बताया जा रहा है, कि इस नदी में स्नान करने के लिए एक 10 वर्षीय बालक पहुंचा था, जिसकी डूबने से मौत हो गई. मृत बच्चे की पहचान डोभी थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव के रहने वाले शंकर मांझी के 10 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में हुई है. वहीं, बच्चे की मौत की जानकारी परिजनों को लगी, तो घटनास्थल पर पहुंचे. मृत बच्चे को देखकर परिजन बेतहाशा दहाङ मारकर रोने लगे.

पुलिस सीमा क्षेत्र में उलझी रही: वहीं, बच्चे की मौत की घटना के बाद बाराचट्टी और डोभी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. किंतु सीमा विवाद में उलझी रही. बाराचट्टी पुलिस घटनास्थल को डोभी तो डोभी थाना की पुलिस घटनास्थल पर बाराचट्टी का एरिया बता रही थी. इस वजह से काफी देर तक नदी से शव निकाले जाने के बाद मौके पर पड़ा रहा. बाद में बाराचट्टी थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

जेसीबी से खोदे गए गड्ढे कारण हुई घटना: वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि जेसीबी से हाल के दिनों में नदी में गड्ढा खोदा गया था. बेतरीब तरीके से बालू उत्खनन के कारण गहरा गड्ढा हो गया था, जिसके कारण बच्चा नदी में स्थान के दौरान उस गहरे स्थान की ओर चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई. गांव वालों ने बताया कि पूर्व में भी नदी से बेतरीब उत्खनन किया गया था, जिसे लेकर ठेकेदार के खिलाफ प्राथमिक दर्ज कराई गई थी. किंतु एक बार फिर से इस तरह की घटना हुई है.

''नदी में डूबने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.'' - राम लखन पंडित, थानाध्यक्ष, बाराचट्टी

ABOUT THE AUTHOR

...view details