गया : बिहार के बोधगया स्थित विश्व धरोहर महाबोधि मंदिर में ड्यूटी पर तैनात बीएमपी हवलदार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृत बीएमपी जवान की पहचान अमरजीत यादव के रूप में की गई है. वह छपरा जिले के सोनपुर का रहने वाला था. घटना की जानकारी के बाद महाबोधि मंदिर कैंपस में हड़कंप मच गया. यह घटना महाबोधि मंदिर कैंपस में पोखरा के समीप हुई है.
ये भी पढ़ें - Darbhanga Crime News : दरभंगा में ट्रेनी SI ने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को मारी गोली, परिजन ने मर्डर का लगाया आरोप
गया में बीएमपी जवान ने की आत्महत्या :बताया जा रहा है कि बीएमपी हवलदार अमरजीत यादव ड्यूटी में तैनात थे. इसी बीच उन्होंने अचानक अपनी कार्बाइन से सिर में खुद को गोली मार ली. घटना में उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वह बीएमपी के स्वाभिमान बटालियन का हवलदार था. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन कयास लगाया जा रहा है कि घरेलू तनाव के कारण उसने यह खौफनाक कदम उठाया.
मामले की जांच की जा रही है-SSP :मामले को लेकर एसएसपी गया आशीष भारती ने कहा कि, आज दोपहर लगभग 1:40 पर महाबोधि मंदिर परिसर बोधगया के अंदर गोलियों की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर महाबोधि मंदिर के अंदर तैनात पुलिस बल तुरंत अलर्ट हो गए और जिला पुलिस बल तथा विशेष सशत्र बल के वरीय पदाधिकारियो को इसकी सूचना दी गई. सूचना पाते ही वरीय पुलिस अधीक्षक गया, नगर पुलिस अधीक्षक, गया समेत जिला पुलिस बल के अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर तुरंत पहुंच गए.
''घटनास्थल पर हवलदार अमरजीत कुमार यादव बिहार स्वाभिमान बटालियन का शव पाया गया. शव के पास ही उनका सरकारी हथियार कारबाइन मौजूद पाया गया. घटनास्थल के अवलोकन से प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है की हवलदार अमरजीत कुमार यादव के सरकारी कार्बाइन से किसी कारण दुर्घटनावश गोली चल गई है और अपने हथियार से ही उन्हें गोली लग गई है, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मृत्यु हो गई है. घटनास्थल को तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान हेतु विधिवत सुरक्षित कर दिया गया है.''-आशीष भारती, एसएसपी, गया
आधे घंटे तक श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक : इस घटना के तुरंत बाद लगभग आधे घंटे के लिए महाबोधि मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोका गया था, जिसे आवश्यक जांच पड़ताल के बाद फिर आरंभ कर दिया गया है. मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी जा रही है. वर्तमान में स्थिति सामान्य है. घटना के कारणों के संबंध में गहन अनुसंधान किया जा रहा है. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है.
महाबोधि मंदिर कैंपस में मची अफरा-तफरी :घटना के बाद महाबोधि मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. जानकारी हो कि महाबोधि मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता करते हुए यहां कई कंपनी बीएमपी जवान की तैनाती की गई है. इस बीच बीएमपी हवलदार अमरजीत यादव की सुसाइड करने का सामने आया है. सिर में गोली मारकर सुसाइड करने की घटना की जानकारी के बाद पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं.
एफएसएल की टीम को बुलाया गया :मौके पर गया के सिटी एसपी हिमांशु, बोधगया डीएसपी अजय प्रसाद, थाना अध्यक्ष रूपेश कुमार सिन्हा पहुंचे थे. वहीं, गया एसएसपी आशीष भारती मौके के लिए रवाना हुए हैं. मृत बीएमपी जवान का पार्थिव शरीर महाबोधि का मंदिर कैंपस में पोखर के समीप रखा हुआ है और एफएसएल की टीम को मौके के लिए बुलाया गया है.