गया : बिहार के गया में जीटी रोड पर बाइक की लूट करने वाले गिरोह का खुलासा किया गया है. वहीं, पुलिस की टीम ने दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस गिरोह के अन्य अपराधियों की तलाश की जा रही है. ये अपराधी एप के माध्यम से पैसों का बंटवारा करते थे. आमस और गुरुआ थाना अंतर्गत सड़क मार्ग पर इस आपराधिक गिरोह के द्वारा बाइक लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया था. जिसे गया पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था. इस क्रम में अपराधियों की तलाश की जा रही थी.
ये भी पढ़ें - गया: लूट के बाइक के साथ 2 लुटेरे गिरफ्तार, एक फरार
गया में बाइक लूट करने वाले गिरोह का खुलासा :इस संबंध में प्रभारी एसएसपी हिमांशु ने बताया कि ऐसी घटनाओं को लेकर थानों की पुलिस को अलर्ट किया गया था. विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया था. इसी क्रम में आमस पुलिस ने ऋषि कुमार नाम के युवक को संदिग्ध बाइक के साथ देखा. इसके बाद उससे पूछताछ की गई, तो बाइक लूट की निकली.
''आमस थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने ऋषि कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसकी निशानदेही पर कुख्यात अपराधी अजय कुमार उर्फ साधु यादव को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया. दोनों से पूछताछ की गई तो इनके द्वारा कई बाइक लूट की घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकारी गयी है.''- हिमांशु, प्रभारी एसएसपी, गया
बाइक को सस्ते दामों पर बेचकर एप से करते थे ट्रांजैक्शन :प्रभारी एसएसपी ने बताया कि जीटी रोड पर बाइक लूट की घटना के बाद ये अपराधी उसे सस्ते दामों में बेचते थे. शराब का कारोबार करने वाले गिरोह को उनके द्वारा ऐसी बाइक उपलब्ध कराई जाती थी. इनका ट्रांजैक्शन आपस में एप से होता था.
साधु यादव के खिलाफ झारखंड में भी मामला :हिमांशु ने बताया कि अजय कुमार उर्फ साधु यादव के खिलाफ पांच केस दर्ज हैं. वहीं झारखंड के चतरा जिले में भी इसके खिलाफ विभिन्न कांड दर्ज हैं. यह एक कुख्यात अपराधी है. इसका रोशनगंज की पहाड़ियों पर अवैध शराब भट्टी भी चल रहा था. निशानदेही के बाद शराब भट्टी को नष्ट कर दिया गया है. वहीं, ऋषि कुमार का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की छापेमारी चल रही है.