गया : बिहार के गयामें ब्लॉक प्रमुख और उप प्रमुख पर हमला का मामला सामने आया है. बीच रास्ते में घेरकर हमलावरों ने दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया. गृह प्रवेश का निमंत्रण कार्ड बांटने के दौरान यह घटना हुई. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. यह घटना जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र की है.
ये भी पढ़ें : Gaya Crime: सपा नेता पर जानलेवा हमला, कट्टा के बट से मारकर किया घायल
बदमाशों घेर कर किया हमला :बताया जाता है कि मोहनपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार और उप प्रमुख मुन्ना प्रसाद दोनों साथ में थे. प्रखंड प्रमुख ने नया घर बनाया था और उसमें गृहप्रवेश करना था. इसे लेकर दोनों गृह प्रवेश का आमंत्रण कार्ड बांटने निकले थे. इसी क्रम में मोहनपुर थाना अंतर्गत केवला के जंगल के पास हमलावरों ने घेर लिया. घेरने के बाद हमलावरों ने राॅड लाठी से हमला कर दिया. राॅड लाठी से प्रहार कर प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख को गंभीर कर दिया.
एमएमसीएच में चल रहा इलाज :वहीं रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों के शोर मचाए जाने के बाद हमलावर भाग गए. फिर प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख को मोहनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में तुरंत लाया गया. स्वास्थ्य केंद्र में दोनों का इलाज शुरू किया गया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों ने दोनों को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया है. दोनों को काफी चोटें बताई गई है. फिलहाल मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दोनों का इलाज चल रहा है.
पुरानी रंजिश में हुआ है हमला :वैसे बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में इस तरह की घटना हुई है. प्रखंड प्रमुख, उपप्रमुख ने इस संबंध में पुलिस को कई जानकारी भी दी है. कुछ लोगों का यह भी कहना है, कि वे केवला पंचायत में योजनाओं की जांच के लिए आए थे. इसी रंजिश में उन पर हमला हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
"मोहनपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख दीपक कुमार और उप प्रमुख मुन्ना प्रसाद पर हमला हुआ है. दोनों घायल हुए हैं, जिनका इलाज मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. इस तरह का हमला करने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी" - अविनाश कुमार, थानाध्यक्ष मोहनपुर.