गया : बिहार के गया में गत महीने वीरू उर्फ विक्रांत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपित ने पुलिस दबिश से घबराकर सरेंडर कर दिया है. पुलिस पदाधिकारी के समक्ष इस अपराधी ने सरेंडर किया. वह टॉप टेन अपराधी में शामिल था.
सितंबर महीने में हुई थी हत्या :सितंबर महीने में वीरू उर्फ विक्रांत नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा है कि आपसी गैंगवार में हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया गया था. कई गोलियां मारकर हत्या की गई थी. इस घटना के बाद एसएसपी आशीष भारती ने हत्या की वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था. विशेष टीम आरोपियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही थी और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी.
पुलिस दबिश से घबराकर विकास ने किया सरेंडर :पुलिस की लगातार छापेमारी और दबिश से घबराकर फरार चल रहे एक आरोपित विकास कुमार, बेला धनगाई थाना निवासी ने गुरुवार को सरेंडर कर दिया. यह टॉप टेन अपराधी में शामिल था. बाराचट्टी थाना में पुलिस पदाधिकारी के समक्ष इसने सरेंडर किया. इसके बाद पुलिस आगे कार्रवाई में जुटी है.
''हत्या के मामले में पुलिस की दबिश से घबराकर अभियुक्त विकास कुमार ने सरेंडर किया है. इस कांड में एक अपराधी की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है. अन्य अपराधियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. सरेंडर करने वाला विकास कुमार शेरघाटी अनुमंडल में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल था.''- हिमांशु, सिटी एसपी, गया