गयाःबिहार के गया जेल में बंद प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी केशीर्ष लीडर प्रमोद मिश्राऔर उसके सहयोगी अनिल यादव को पुलिस रिमांड पर लिया गया है. पुलिस रिमांड पर लिए जाने के बाद कई केंद्रीय एजेंसियां भी प्रमोद मिश्रा से पूछताछ करेंगी. प्रमोद मिश्रा पिछले पांच दशक से नक्सली संगठन से जुड़े और पोलित ब्यूरो सदस्यों में से एक है, जो बीते 9 अगस्त को गया में अपने एक सहयोगी के साथ गिरफ्तार हुआ था.
Bihar News: पुलिस रिमांड पर माओवादी लीडर प्रमोद मिश्रा, पांच राज्यों की पुलिस करेगी पूछताछ - गया न्यूज
भाकपा माओवादी के शीर्ष लीडर प्रमोद मिश्रा को रिमांड पर लिया गया है. जिससे पटना-रांची की एनआईए टीम के अलावा तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की पुलिस भी पूछताछ करेगी.
Published : Aug 26, 2023, 9:06 AM IST
ये भी पढ़ेंःNaxalite Pramod Mishra : स्कूलों को क्यों निशाना बनाते थे नक्सली? माओवादी नेता प्रमोद मिश्रा का खुलासा
9 अगस्त को हुई थी नक्सली की गिरफ्तारीःदरअसल नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में प्रमोद मिश्रा अपने आप में एक बड़ा नाम है. बीते 9 अगस्त को दिल्ली आईबी की इनपुट पर गया पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम ने प्रमोद मिश्रा और उनके सहयोगी अनिल यादव की गिरफ्तारी करने में सफल रही थी. यह गया पुलिस के लिए बड़ी सफलता थी. वही धीरे-धीरे कमजोर पड़ रहे नक्सलियों के लिए यह एक बड़े झटके के समान था. नक्सली लीडर प्रमोद मिश्रा संगठन को मजबूत करने के लिए बिहार-झारखंड में