गया: बिहार के बोधगया में बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा(Buddhist Guru Dalai Lama in Gaya) का आज से टीचिंग कार्यक्रम है, जो कि 3 दिनों तक चलेगा. इसे लेकर देश-विदेश से श्रद्धालु गया आ रहे हैं. वहीं जिले में बड़ते कोरोना मामले से लोग खौफ में हैं. इसके बीच गया जिला पदाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होनें कहा है कि कोरोना जांच को पूरी तरह से बढा दिया जाएगा. इसके निर्देश दे दिए गए हैं. हालांंकि गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंंगजीत शाह ने बताया है कि बुधवार को जितने भी यात्री आए हैं, उनमें से 5 प्रतिशत की आरटीपीसीआर से जांच की गई है. वहीं 10% की रैपिड एंटीजन किट से जांच की गई है. एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि आने वाले दिनों में शत-प्रतिशत यात्रियों की जांच की जाएगी.
पढ़ें-वटपा बौद्ध मठ में 2 दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ, दलाई लामा ने की विश्व शांति की कामना
नहीं हो रहा है रैपिड एंटीजन टेस्ट: गया एयरपोर्ट पर अभी रैपिड एंटीजन किट से सभी की जांच नहीं की जा रही है. रैपिड एंंटीजन किट से यह पूरी संभावना रहती है, कि संक्रमित का पता त्वरित तौर पर लगाया जा सकता है. फिलहाल में गया एयरपोर्ट पर 10% की ही रैपिड जांच हो रही है. वहीं 5% की आरटीपीसीआर जांच हो रही है. इन दिनों बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा बोधगया प्रवास पर हैं और उनका टीचिंग कार्यक्रम 29 दिसंबर से लेकर 31 सितंबर तक आयोजित है. इसके बीच विदेशी यात्री लगातार गया- बोधगया को पहुंच रहे हैं. गौरतलब हो, कि वर्तमान में कई देशों में कोरोना कहर मचा रहा है. विदेशी यात्रियों के लगातार हवाई मार्ग से गया पहुंचने का सिलसिला जारी है. वहीं विदेशी यात्रियों के कोरोना संक्रमित होने की संख्या दहाई में जा चुकी है. फिर भी गया एयरपोर्ट पर पूरी तरह से कोविड जांच में कोताही देखी जा रही है.