गया: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के छठे चरण में जिले के 3 प्रखंडों में मतगणना (Six Phase Counting in Gaya) जारी है. गया कॉलेज के प्रांगण में आमस और शेरघाटी प्रखंड के मतों की गिनती चल रही है जबकि बांकेबाजार प्रखंड के मतों की गिनती शहर के जगजीवन कॉलेज में हो रही है. सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं और भारी संख्या में पुलिस बल और दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है. इसके साथ मोबाइल के इस्तेमाल पर पूरी तरह पाबंदी लगाई गयी है.
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में सास के बराबर मिले वोट.. लेकिन मैदान मार ले गई बहू, जानें कैसे हुई जीत ?
बता दें की तीनों प्रखंडों में कुल 29 पंचायतों की मतगणना जारी है. तीनों प्रखंडों में कुल 3242 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज होना है. मतगणना केंद्र के बाहर जगह-जगह बैरिकेटिंग की गयी है और पुलिस कर्मियों की तैनाती की गयी है. वहीं, जिन्हें जिला प्रशासन की तरफ से पास निर्गत किया गया है, केवल उन्हीें लोगों को मतगणना केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गयी है.
गौरतलब है कि 3 नवंबर को आमस, शेरघाटी और बांकेबाजार प्रखंड में मतदान हुआ था. तीनों प्रखंड नक्सल क्षेत्र में आते हैं. जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. सभी केंद्रों पर भारी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. तीनों प्रखंडों में सुबह से मतों की गिनती का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है. परिणाम को लेकर प्रत्याशियों में कौतूहल है. वहीं, मतगणना केंद्र के बाहर सड़कों पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ लगी हुई है. हर कोई परिणाम जानने को लेकर उत्सुक है और समर्थक फूल-माला लेकर सड़कों के किनारे खड़े हैं.
ये भी पढे़ं- मतगणना केंद्र रणक्षेत्र में तब्दील, हार के बाद बौखलाए प्रत्याशी ने की जमकर मारपीट