गया:प्रखण्ड के सरवां पंचायत से एक मामला सामने आया है. पंचायत रोजगार सेवक सुजीत कुमार द्वारा पशुशेड निर्माण में लाभुकों से प्रारंभिक तौर पर पांच से दस हजार रुपये तक वसूले जाने का आरोप है. वहीं इस मामले से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें-पूर्णिया: पूर्व मुखिया पर सात निश्चय योजना में भ्रष्टाचार के संगीन आरोप
पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप
मनरेगा के पदाधिकारियों की मिलीभगत से इन दिनों बाराचट्टी प्रखण्ड का मनरेगा कार्यालय में भ्रष्टाचार हो रहा है. लाभुक कृष्णदेव प्रसाद जो पंचायत के पदुमचक गांव की निवासी है उन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत के पंचायत रोजगार सेवक से एक पशुशेड निर्माण के लिए बात किया तो वह सूची में नाम जोड़ने के वास्ते कमीशन के रूप में पहले ही पांच हजार रुपये की मांग कर रहे हैं.
पदाधिकारियों ने साधी चुप्पी
बहरहाल बाराचट्टी प्रखंड क्षेत्र के लोगों से पता चला कि उक्त पीआरएस ( पंचायत रोजगार सेवक )प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में कार्य करता आया है और सभी जगह इस तरह के अनियमितता की अनेक शिकायतें मिली हैं. इस बावत स्थानीय प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी नीरज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने भी चुप्पी साध ली.