बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण रथ रवाना, ग्रामीणों को करेगा जागरूक - टीकाकरण वैन

कोरोना टीकाकरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए टीकाकरण रथ को रवाना किया गया है. जिससे लोग जागरूक होकर अधिक से अधिक टीकाकरण करा सकें. बता दें कि इस रथ के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा.

टीकाकरण वैन
टीकाकरण वैन

By

Published : May 28, 2021, 5:56 PM IST

गया: टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में एक अच्छी पहल की है. अब गांव में ही 45 साल के ऊपर के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाकर कोरोना वायरस से सुरक्षित किया जाएगा. इसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर के प्रभारी उप अधीक्षक डॉ उदय कुमार ने टीकाकरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण को गति देने के उपदेश से रथ को रवाना किया गया है. यह रथ गोपालपुर पंचायत के चिलिम गांव में लोगों को टीका लगाएगी. उन्होंने बताया कि 200 लोगों को वैक्सीन डोज देने का लक्ष्य रखा गया है.

इसे भी पढ़ें:मधुबनीः 'टीका एक्सप्रेस' करेगा लोगों का टीकाकरण, 21 गाड़ियों के जिलाधिकारी ने किया रवाना

टीकाकरण रथ हुआ रवाना
डॉ उदय कुमार ने बताया कि 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए पंचायत वार रोस्टर के अनुरूप सभी गांव में जाकर टीकाकरण का कार्य किया जाएगा. जिससे शेरघाटी प्रखंड में टीकाकरण को गति मिलेगी.

ये भी पढ़ें:बांका में पेट्रोल पंपों पर टीकाकरण अभियान की शुरूआत, सभी को लगाया जा रहा टीका

लोगों को किया जाएगा जागरूक
बता दें कि गांव में लोग टीकाकरण को लेकर जितनी रुचि लेना चाहिए उतनी नहीं ले रहे हैं. इसे देखते हुए वैक्सीनेशन के लिए गांव की ओर रथ को रवाना किया गया है. अब जब गांव में टीकाकरण की सुविधा मिलेगी तो लोग टीका के लिए आगे आएंगे और ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीकाकरण किया जाएगा. जिससे पूरा प्रखंड क्षेत्र कोरोना से सुरक्षित हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details