गया: टीकाकरण की गति को बढ़ाने के लिए शेरघाटी अनुमंडलीय अस्पताल में एक अच्छी पहल की है. अब गांव में ही 45 साल के ऊपर के लोगों को कोविड-19 का टीका लगाकर कोरोना वायरस से सुरक्षित किया जाएगा. इसे लेकर अनुमंडलीय अस्पताल परिसर के प्रभारी उप अधीक्षक डॉ उदय कुमार ने टीकाकरण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ उदय कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण को गति देने के उपदेश से रथ को रवाना किया गया है. यह रथ गोपालपुर पंचायत के चिलिम गांव में लोगों को टीका लगाएगी. उन्होंने बताया कि 200 लोगों को वैक्सीन डोज देने का लक्ष्य रखा गया है.
इसे भी पढ़ें:मधुबनीः 'टीका एक्सप्रेस' करेगा लोगों का टीकाकरण, 21 गाड़ियों के जिलाधिकारी ने किया रवाना