बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कोरोना पॉजिटिव आरोपी के संपर्क में आए 16 पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट आई निगेटिव - संक्रमित के संपर्क में आए थे 16 पुलिसकर्मी

गया जिले के बाराचट्टी पुलिस द्वारा 11 जून को दो अभियुक्तों को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया था. जिसमें से एक अभियुक्त कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. उसके संपर्क में आए 16 पुलिसकर्मियों का सैंपल लिया गया था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है.

16 थानकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव.
16 थानकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव.

By

Published : Jun 21, 2020, 9:24 PM IST

गया: जिले के बाराचट्टी थाना गेट के पास वाहन जांच के दौरान 11 जून को 23 बोतल विदेशी शराब के साथ चालक और सहचालक को गिरफ्तार किया गया था. इसमें सहचालक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए स्थानीय थाना कर्मियों की कोरोना जांच के लिए सेम्पल लिया गया था, जिसमें 16 पुलिसकर्मियों का रैंडम रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

स्वास्थ्य महकमे ने ली राहत की सांस
दरअसल 11 जून को बाराचट्टी थाना गेट के सामने वाहन जांच के दौरान तेल टैंकर के चालक एवं सहचालक को 23 बोतल शराब के साथ गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार किए गए चालक एवं सहचालक को जेल जाने से पूर्व स्वाब जांच मगध मेडिकल गया में की गई थी. जांच में पटना के रहने वाला वाहन सहचालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया.

मामले की जानकारी जैसे ही बाराचट्टी पहुंची, लोगों मे भय का माहौल कायम हो गया था. वहीं गिरफ्तारी से लेकर बाराचट्टी थाने के 16 पुलिसकर्मियों को चिह्नित कर जांच के लिए सैंपल लिया गया था, जिसके बाद सभी पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव निकली. इससे स्वास्थ्य महकमे ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details