बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया: कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी, एक माह में 20 हजार लोगों ने कोरोना को दी मात - कोरोना मरीजों के संख्या में कमी

कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई हैं. जिले में एक माह में 20 हजार लोग स्वस्थ हुए हैं. वहीं, कोविड हॉस्पिटल घोषित मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना मरीजों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है.

जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी
जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में आई कमी

By

Published : May 8, 2021, 7:38 AM IST

गया:जिले में कोरोनाका प्रभाव कम होता दिख रहा है. यहां एक माह में 20 हजार लोग ठीक हुए हैं. वहीं, एक दिन में 769 मरीज ठीक हुए हैं. नए मामलों से ज्यादा ठीक होने का ट्रेंड 7 वें दिन भी बरकरार रहा. जिले में एक माह में पहली दफा 300 से कम नये कोरोना मरीजों की संख्या सामने आयी.

यह भी पढ़ें-कोरोना मरीजों के लिए समस्तीपुर रेल डिवीजन ने बनाया 10 बोगियों को आइसोलेशन वार्ड

मरीजों की संख्या में आई कमी
गया जिले में अप्रैल माह में 961 केस तक मिले थे. इसके पहले औसतन 700 मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी था. पिछले कुछ दिनों से नए मरीज मिलने की रफ्तार में कमी आई है.

वहीं, एक माह में पहली बार 300 से कम मरीज मिले हैं. 5290 लोगों की सैंपलिंग की गई. जिसमे कोरोना पॉजिटिव मिलने वालों की संख्या 289 रही.

यह भी पढ़ें-NMCH में शुक्रवार को कोरोना से 10 लोगों ने तोड़ा दम, 23 नए संक्रमित हुए भर्ती

184 मरीजों का चल रहा है इलाज
वहीं, कोविड हॉस्पिटल घोषित मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना के मरीजों की मौत का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है. इस अस्पताल में औसतन रोजाना 5 मरीजों की मौत हो रही हैं. एक दिन में यहां मौत का आंकड़ा 14 भी रह चुका है.

बेड फुल हो चुके हैं और अब भी यहां 184 मरीजों का इलाज किया जा रहा है. गंभीर तौर पर संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन के सपोर्ट पर रखा गया है. मेडिकल कॉलेज अस्पताल में बेड फुल होने के बाद भी संक्रमित मरीजों के यहां पर पहुंचने का सिलसिला जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details