गया(टिकारी): बुधवार को पहले चरण का मतदान जारी है. कोरोना संक्रमण के बीच हो रहे चुनाव को लेकर आयोग की ओर से विशेष गाइडलाइन जारी की गई है. लेकिन मतदान केंद्रों पर लोग गाइडलाइन का पालन करते नजर नहीं आ रहे हैं.
बिहार महासमर 2020: टिकारी के मतदान केंद्रों पर उड़ी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां - मतदान केंद्रों पर कोरोना दिशानिर्देशों का पालन नहीं
कोरोना के बीच बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा है. मतदान केंद्रों पर खास तैयारियां की गई हैं बावजूद लोग सतर्क और सजग नहीं नजर आ रहे हैं.
![बिहार महासमर 2020: टिकारी के मतदान केंद्रों पर उड़ी कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां बूथ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:34:21:1603872261-bh-gay-08-corona-guidelines-misuse-at-polling-booth-pkg-bhc10102-28102020133301-2810f-1603872181-429.jpg)
टिकारी विधानसभा स्थित मतदान केंद्र पर सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क लगाने की अनिवार्यता, थर्मल स्क्रीनिंग से तापमान की जांच और प्लास्टिक ग्लव्स के साथ मतदान कराना था. लेकिन ऐसा होता नहीं दिख रहा है. मतदान कर्मियों और सुरक्षा कर्मियों की ओर से किसी तरह से कोविड 19 को लेकर सतर्कता नही बरती जा रही है.
पास-पास खड़े नजर आए लोग
बता दें कि केंद्रों पर मतदाता बिल्कुल एक-दूसरे के पास खड़े होकर मतदान के लिए अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए. अभिकर्ता, मतदान कर्मी भी कोरोना को लेकर सजग नहीं दिखे. आंगनबाड़ी और आशा सेविका महज खानापूर्ति कर रही हैं. किसी भी पदाधिकारी के आने पर ही मतदाताओं का थर्मल स्क्रीनिंग किया जा रहा है. मतदाताओं ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.