गया:बिहार में कोरोना वेक्सीनेशन का दूसरा ड्राई रन आज सभी जिलों में हुआ. जिले के तीन स्थानों पर कोविड 19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन शुरू किया गया. गया के जेपीएन अस्पताल में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया.
गया: 3 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, डीएम ने किया शुभारंभ - Corona's dry run at Jayprakash Narayan Hospital
जिले के तीन अस्पतालों में करोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह भी जयप्रकाश नारायण अस्पताल में मौजूद रहे.
![गया: 3 स्थानों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, डीएम ने किया शुभारंभ कोरना का ड्राई रन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10164034-410-10164034-1610092940765.jpg)
जिले के तीन अस्पतालों में कराया गया ड्राई रन
कोविड वैक्सीनेशन का ड्राई रन का पहला फेज सूबे के तीन जिलों में हुआ. वहीं, दूसरा फेज शुक्रवार को सभी जिलों में शुरू किया गया. गया में वैक्सीन के ड्राई रन के लिए तीन स्थानों का चयन किया गया. जिले में यह ड्राई रन जयप्रकाश नारायण अस्पताल, इकबाल नगर औए बोधगया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुरू किया गया.
जिला अधिकारी ने इस ड्राई रन का शुभारंंभ जेपीएन अस्पताल में दीप प्रज्वलित करके किया. साथ ही उन्होने वैक्सीन की पूरी जानकारी ली.
जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि गया में तीन स्थानों पर कोविड वेक्सीनेशन की ड्राई रन किया गया. जेपीएन अस्पताल में कोविड वेक्सीनेशन का ड्राई रन का अच्छी व्यवस्था है. यहां वेक्सीनेशन की जो गाइडलाइंस उसका बखूबी पालन किया जा रहा है.