गया एयरपोर्ट सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग के भरोसे गयाः बिहार के गया एयरपोर्ट पर यात्रियों की कोरोना जांच(Corona Check up system at Gaya airport) थर्मल स्क्रीनिंग के भरोसे है. यहां कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता बढ़ गई है. यहां बोधगया में देश-विदेश के करीब 50 हजार बौद्ध श्रद्धालुओं के जुटने को लेकर एहतियात बरती जा रही है. हालांकि, गया एयरपोर्ट पर इसे लेकर यात्रियों की रैपिड एंंटीजन किट से जांच नहीं हो रही है. गया एयरपोर्ट पर सिर्फ दो परसेंट यात्रियों की ही आरटीपीसीआर जांच की जाती है. यहां रैपिड एंटीजन की का उपयोग महीनों से नहीं हो रहा.
ये भी पढ़ेंःCoronavirus BF 7 Variant : भीड़भाड़ वाले इलाके में रैंडम टेस्ट, हर सैंपल की होगी जीनोम सीक्वेंसिंग
चार देशों से सीधी गया के लिए सीधी फ्लाइटः अब जब बोधगया में देश विदेश से 50 हजार से अधिक बौद्ध श्रद्धालु जुटने लगे हैं, तो ऐसे में कोरोना जांच को लेकर यह लापरवाही महंगी पड़ सकती है. यहां घरेलू उड़ान समेत विदेशों से भी यात्री पहुंचते हैं. वर्तमान में यहां चार देशों से सीधी फ्लाइट आती है. इस संबंध में गया एयरपोर्ट के डायरेक्टर बंगजीत शाह ने बताया कि वर्तमान में गया एयरपोर्ट पर वियतनाम, भूटान, थाईलैंड, म्यानमार इन चार देशों से ही लगातार विदेशी यात्री आ रहे हैं. डोमेस्टिक उड़ान के रूप में दिल्ली और कोलकाता से फ्लाइट आती है. उन्होंने बताया कि कोविड को देखते हुए जिला प्रशासन से गाइडलाइन मिलने पर और जांच बढ़ाई जाएगी. कोविड का प्रोटोकॉल फिर से लागू होने की संभावना है.
रैपिड एंटीजन किट से जरूरी है जांचःगया एयरपोर्ट डायरेक्टर बंंगजीत शाह ने बताया कि रैपिड एंटीजन किट से जांच जरूरी है. इसका सुझाव दिया गया है. बताया कि फिलहाल में थर्मल स्क्रीनिंग से ही देसी विदेशी यात्रियों की जांच एयरपोर्ट पर हो रही है. रैपिड एंंटीजन किट से अभी यहां कोई जांच नहीं हो रही है. फॉरेन टूरिस्ट के लिए आरटीपीसीआर जांच 2 परसेंट लागू है. गया एयरपोर्ट डायरेक्टर ने बताया कि घरेलू विमान से भी विभिन्न देशों के यात्री आते हैं. हालांकि कोई भी गाइडलाइन सभी के लिए लागू होगी. चाहे वह देश को हो या विदेश का. गया एयरपोर्ट पर अब भी लगातार मास्क अनिवार्य रूप से लगाने का निर्देश है. अभी नया वैरिएंट आया है, तो गाइडलाइन जो मिलेगी उसे लागू किया जाएगा.
"रैपिड एंटीजन किट से जांच जरूरी है. इसका सुझाव दिया गया है. बताया कि फिलहाल में थर्मल स्क्रीनिंग से ही देसी विदेशी यात्रियों की जांच एयरपोर्ट पर हो रही है. रैपिड एंंटीजन किट से अभी यहां कोई जांच नहीं हो रही है. फॉरेन टूरिस्ट के लिए आरटीपीसीआर जांच 2 परसेंट लागू है'- बंगजीत शाह, डायरेक्टर, गया एयरपोर्ट
एएनएमसीएच में 100 बेड एमसीएच बिल्डिंग में तैयारः मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में के एमसीएच बिल्डिंग को कोरोना के किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रखा गया है. इस संबंध में मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के उपाधीक्षक ने बताया कि यहां आक्सीजन प्लांट पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं एमसीएच बिल्डिंग को भी तैयार रखा गया है. हालांकि अभी कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है. कोई भी केस फिलहाल यहां नहीं है.
"यहां आक्सीजन प्लांट पूरी तरह से तैयार हैं. वहीं एमसीएच बिल्डिंग को भी तैयार रखा गया है. हालांकि अभी कोरोना को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है"-प्रदीप कुमार अग्रवाल, उपाधीक्षक, एएनएमएमसीएच