बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया में कोरोना बरपा रहा कहर, मिले 528 नए संक्रमित - record Numbers in Gaya \

बिहार की धार्मिक नगरी कहे जानेवाले गया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. बुधवार को कोरोना ने यहां पिछले साल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. इस दिन जिले में 528 कोरोना मरीज मिले हैं.

gaya
गया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे

By

Published : Apr 15, 2021, 1:38 AM IST

Updated : Apr 15, 2021, 6:57 AM IST

गया:बिहार में कोरोना संक्रमणअपने दूसरे वेव के संग लगातार तेजी से अपना पैर पसार रहा है. राज्य की धार्मिक नगरी कहे जानेवाले गया में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. बुधवार को तो कोरोना ने धार्मिक नगरी में पिछले साल का रिकॉर्ड तक तोड़ दिया. बुधवार पूरे जिले में रिकॉर्ड 528 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई. वही गया शहर में कोरोना के 40 नए संक्रमित मरीज मिले हैं.

इसे भी पढ़ें:कोरोना मरीजों के बढ़ते संख्या पर बोले प्रेम कुमार- गाइडलाइंस का नहीं हो रहा पालन

जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हजार के पार
दरअसल बुधवार को गया में 5413 लोगों की कोरोना जांचकी गई. जिसमें 528 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. नए संक्रमितों के मिलने के बाद से ही जिले में नए एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या 2500 के पास पहुंच चुकी है. इसमें से 99 प्रतिशत लोग घर मे होम आइसोलेट हैं. वहीं कोविड अस्पताल अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में 45 कोरोना के संक्रमित मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं.

90 प्रतिशत लोग होम आइसोलेट
अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक डॉ हरिश्चंद्र हरि ने बताया कि यहां मरीजों के लिए सौ बेड सुरक्षित है. वर्तमान में 45 मरीजों का इलाज यहां जारी है. जिसमें लेवल थ्री के 14 मरीज भर्ती हैं. सभी कोविड मरीजों को अस्पताल के नवनिर्मित एमसीएच के कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है.

66 लोगों की जान गई
बताते चलें कि गया जिले में अब तक कुल 12 लाख 45 हजार 127 लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें से 10413 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं अब तक जिले में 7790 लोग स्वस्थहो चुके है. वही कोरोना ने 66 लोगों की जान भी ली है.

Last Updated : Apr 15, 2021, 6:57 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details