गया:बिहार के गया जिले में दिनदहाड़े अपराधियों द्वारा आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है. ताजा मामला जिले के कोतवाली थाना (Kotwali Police Station) क्षेत्र के नई गोदाम मोहल्ले का है. यहां चार से पांच की संख्या में आये अपराधियों ने ठेकेदार की गोली मारकर हत्या (Shot Dead) कर दी गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -Murder In Patna: घर पर चढ़कर अपराधियों ने गोलियों से भूना
बताया जा रहा है कि मंगलवार देर रात ठेकेदार संतोष यादव अपने घर के बाहर बैठे हुए थे. इसी दौरान नई गोदाम मोहल्ले में चार से पांच की संख्या में आये हथियार बंद अपराधी ठेकेदार संतोष यादव पर अंधाधुंध गोली चलाने लगे. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए.