बिहार के तीनों एयरपोर्ट में होगी कनेक्टिविटी गया: बिहार के पहले एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बनाना है. इस तरह गया, पटना और दरभंगा एयरपोर्ट एक दूसरे से कनेक्टेड हो जाएंगे. भारतमाला एक्सप्रेस वे प्रोजेक्ट के तहत बिहार के पहले एक्सप्रेस-वे का निर्माण गया में शुरू कर दिया गया है. गया से दरभंगा तक बिहार का पहला एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा है. जमीन से करीब 7 मीटर की ऊंचाई पर यह बनाया जा रहा है. इसमें क्रॉस रोड नहीं होता. वहीं जगह-जगह पर टाॅल भी बनाए जाते हैं.
पढ़ें-Patna High Court: बिहार में एयरपोर्ट के विस्तार, विकास और सुरक्षा से जुड़े मामलों पर 2 हफ्ते बाद फिर होगी सुनवाई
बिहार के तीनों एयरपोर्ट में होगी कनेक्टिविटी:भारत माला एक्सप्रेस-वे प्रोजेक्ट के तहत गया जिले से एक्सप्रेस-वे निर्माण की शुरुआत की गई है. यह एक्सप्रेस-वे गया से दरभंगा तक बनाया जा रहा है. गया से दरभंगा तक करीब 170 किलोमीटर का यह प्रोजेक्ट है. जानकारी के अनुसार यह एक्सप्रेस-वे दरभंगा से जनकपुर (नेपाल) तक जाएगा. वैसे दूरी के हिसाब से देखें, तो गया से दरभंगा की दूरी 261 किलोमीटर है. एक्सप्रेस-वे निर्माण के बाद यह दूरी 170 किलोमीटर रह जाएगी. इस तरह एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को लेकर दूरी सामान्य सड़क की अपेक्षा 100 किलोमीटर कम हो जाएगी और इस तरह गया, पटना और दरभंगा एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी प्रॉपर हो जाएगी.
ग्रीन फील्ड एरिया में बन रहा है एक्सप्रेस-वे:पहले एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी द्वारा की जा रही है. इस कंपनी के अधिकारी के अनुसार अलग-अलग चार भागों में गया से दरभंगा तक एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जा रहा है. इसमें 3 भाग का निर्माण मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के द्वारा कराया जा रहा है. करीब 3000 करोड़ की लागत से इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण में कंपनी जुटी है. इसमें मुख्य उद्देश्य यह है कि गया, पटना और दरभंगा यानि की तीनों एयरपोर्टों को एक रास्ते पर जोड़ने का काम हो.
नेपाल तक होगा एक्सप्रेसवे: वैसे मिल रही जानकारी के अनुसार यह एक्सप्रेसवे अयोध्या से लेकर नेपाल के जनकपुर तक बनेगा. उसी का एक हिस्सा गया से दरभंगा तक और फिर दरभंगा से जनकपुर तक होगा. हालांकि इसकी पुष्टि अधिकारी नहीं करते हैं लेकिन सोर्स बताते हैं, कि भगवान राम के घर से लेकर माता सीता के घर जनकपुर तक इस एक्सप्रेस-वे का निर्माण होना है. हालांकि अयोध्या से जनकपुरतक एक्सप्रेस-वे के संबंध में अधिकारी किसी तरह की पुष्टि नहीं करते हैं.
3000 करोड़ की राशि से हो रहा निर्माण: इस संबंध में एक्सप्रेस-वे के निर्माण का काम करा रही मेघा इंजीनियरिंग एंड इन्फ्राट्रक्चर लिमिटेड कंपनी के सेफ्टी इंचार्ज मुमताज अजीज बताते हैं कि यह सड़क ग्रीन फील्ड एरिया में बनाई रही जा रही है. गया के आमस से दरभंगा तक एक्सप्रेस-वे बन रहा है. इससे बिहार के तीनों एयरपोर्ट को जोड़ने का काम किया जाएगा. हमारी कंपनी करीब 3 हजार करो़ की लागत से तीन हिस्सों का काम करा रही है जबकि चौथा हिस्सा किसी और के द्वारा कराया जाएगा. इसके लिए इस रोड को बनाने का काम शुरू कर दिया गया है.
"यह सड़क ग्रीन फील्ड एरिया में बनाई रही जा रही है. गया के आमस से दरभंगा तक एक्सप्रेस-वे बन रहा है. इससे बिहार के तीनों एयरपोर्ट को जोड़ने का काम किया जाएगा. हमारी कंपनी करीब 3 हजार करो़ की लागत से तीन हिस्सों का काम करा रही है जबकि चौथा हिस्सा किसी और के द्वारा कराया जाएगा."-मुमताज अजीजी, सेफ्टी इंचार्ज, मेघा इंजीनियरिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी