बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गया की जनता पूछ रही सवाल, कहां गायब है नगर विधायक? कांग्रेस बोली- डरे और हार हुए MLA हैं

गया में कोरोना का कहर जारी है. गया विधानसभा क्षेत्र में ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं कांग्रेस ने इस संकट की घड़ी में बीजेपी से सवाल पूछा है कि नगर विधायक प्रेम कुमार कहां गायब है?

विधायक प्रेम कुमार
विधायक प्रेम कुमार

By

Published : May 5, 2021, 7:34 PM IST

गया:शहर में पिछले 20 दिनों सेकोरोना तेजी से अपना पांव पसार रहा है. गया शहर में लोग ऑक्सीजन के लिए हर दिन जूझ रहे हैं. जनता की इतनी तकलीफ के बाद भी गया के चार दशक से प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक महीनों से गायब है. ऐसे में जनता से लेकर विपक्ष बीजेपी से सवाल पूछ रही है कि इस आपदा की घड़ी में नगर विधायक प्रेम कुमार कहां गायब है?

यह भी पढ़ें:लॉकडाउन के बाद सरकार का एक और बड़ा फैसला, सभी कार्ड धारकों को मुफ्त राशन

विधायक प्रेम कुमार को कभी पराजय का मुंह नहीं दिखाया
दरअसल, नगर विधायक 1990 से गया शहर विधानसभा क्षेत्र से विधायक बनते आ रहे हैं. यहां की जनता उन्हें कभी पराजय का मुंह नहीं दिखाया है. अब इसी विधानसभा की जनता सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित है तो विधायक प्रेम कुमार विधानसभा क्षेत्र छोड़कर पटना में डेरा डाले हुए हैं. नगर विधानसभा क्षेत्र की जनता इस विपदा में विधायक प्रेम कुमार को खोज रही है.

क्या बोले कांग्रेस प्रवक्ता
मगध क्षेत्र का कांग्रेस प्रवक्ता विजय कुमार मिठू ने कहा कि जनता अपना बहुमूल्य वोट देकर हमेशा उनको विजय करवाया है. आज जनता को जब जरूरत है तो विधायक प्रेम कुमार पटना से बैठकर प्रेस रिलीज जारी करते हैं. नगर विधायक खुद गायब हैं और डीएम पर लापरवाही का आरोप लगाते हैं. उन्होंने कहा कि नगर विधायक डरे और हार हुए विधायक हैं.

गया नगर निगम के मेयर क्या बोले
गया नगर निगम के मेयर गणेश पासवान ने बताया कि इस संकट के घड़ी में खुद हर दिन सड़क पर उतरकर शहर को सैनिटाइज करता हूं. जनता संकट में है. हमसे जितना हो सकता है, कर रहे हैं. नगर विधायक को भी जनता की इस दुःख की घड़ी में साथ में खड़ा होना चाहिए था, कुछ नहीं तो उनका मनोबल बढ़ाना चाहिए था.

वहीं नगर विधायक के लापता होने के सवाल बीजेपी नेताओं से पूछा गया तो जिला मंत्री संतोष कुमार ने बताया कि विधायक प्रेम कुमार दो से तीन दिन में गया शहर में आएंगे. गया में हमलोग ऑक्सीजन आपूर्ति में लगे हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details