बिहार

bihar

आम बजट लोक-लुभावन, राष्ट्रीय संपत्ति बेचने वाला और विधानसभा चुनाव का लॉलीपॉप: प्रो. विजय कुमार मिट्ठू

By

Published : Feb 1, 2021, 3:57 PM IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2021-2022 पेश कर दिया है. इसको लेकर कांग्रेस के नेताओं ने कई आरोप लगाए हैं. साथ ही कांग्रेस नेताओं ने कहा कि एक बार फिर से बिहार को ठगा गया है.

congress spokesperson vijay kumar reaction on budget 2021-22
congress spokesperson vijay kumar reaction on budget 2021-22

गया:देश का आम बजट 2021-22 वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस बजट को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. कंग्रेस नेताओं ने इस बजट को लोक-लुभावन बताया है. साथ ही देश बेचने वाला बजट करार दिया है.

"डिजिटल आम बजट 2021- 22 पूरी तरह लोक-लुभावन, कागजी, राष्ट्रीय संपत्ति बेचने वाला और विधानसभा चुनाव होने वाले राज्यों के लिए लॉलीपॉप देने वाला बजट है."- प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, प्रवक्ता, कांग्रेस

बिहार को आम बजट से मिली निराशा
इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक बार फिर से आम बजट से बिहार की जनता को भारी निराशा हाथ लगी है. बिहार सहित पूरे उत्तर भारत के राज्यों को मोदी सरकार ने ठेंगा दिखाया है. वहीं, बंगाल, तमिलनाडु, केरल और आसाम जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उन राज्यों को चुनावी सौगात दी गई है.

प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, प्रवक्ता, कांग्रेस

'रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने वाली संस्था को बेच दिया गया'

प्रो. विजय कुमार मिट्ठू ने बजट को लेकर आरोप लगाते हुए कहा कि इस बजट में देश के राष्ट्रीय संस्थान जो आम जनता के रोजमर्रा और जरुरतें को पूरा करता है, उन सभी को बेच दिया गया है. सरकार ने बिजली, सड़क, रेल और एलआईसी सहित सभी चीजों को बेच दिया है.

ये भी पढ़ें- बजट 2021-22 : परिवहन मंत्रालय को ₹ 1.18 लाख करोड़, रोड प्रोजेक्ट का होगा विकास

पैकेज हुआ जुमला सिद्ध
वैश्विक महामारी कोरोना के काल में देश की जनता के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज दिया गया, जो कि जुमला सिद्ध हुआ है. वहीं, उल्टे सरकार की ओर से घोषित माफ बैंक ऋण को जनवरी माह में एक मुस्त वसूल लिया गया, जिससे जनता में काफी गुस्सा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details