गया:देश का आम बजट 2021-22 वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया. इस बजट को लेकर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. कंग्रेस नेताओं ने इस बजट को लोक-लुभावन बताया है. साथ ही देश बेचने वाला बजट करार दिया है.
"डिजिटल आम बजट 2021- 22 पूरी तरह लोक-लुभावन, कागजी, राष्ट्रीय संपत्ति बेचने वाला और विधानसभा चुनाव होने वाले राज्यों के लिए लॉलीपॉप देने वाला बजट है."- प्रो. विजय कुमार मिट्ठू, प्रवक्ता, कांग्रेस
बिहार को आम बजट से मिली निराशा
इसके अलावा कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि एक बार फिर से आम बजट से बिहार की जनता को भारी निराशा हाथ लगी है. बिहार सहित पूरे उत्तर भारत के राज्यों को मोदी सरकार ने ठेंगा दिखाया है. वहीं, बंगाल, तमिलनाडु, केरल और आसाम जहां विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, उन राज्यों को चुनावी सौगात दी गई है.