गया:भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की वर्चुअल रैली के विरोध में कांग्रेस ने काले गुब्बारे उड़ाए. कांग्रेस नेताओं ने कहा अमित शाह ने वर्चुअल रैली से एक्चुअल बात नही की. उन्होंने भाजपा सरकार पर जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ने का आरोप लगाया.
गया: काले गुब्बारे उड़ाकर कांग्रेस ने किया अमित शाह की रैली का विरोध, कहा- वर्चुअल रैली में नहीं की एक्चुअल बात - वर्चुअल रैली
शहर के टावर चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा के पास अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में कांग्रेस के नेताओं ने काला गुबारा उड़ाया.
शहर के टावर चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा के पास अमित शाह के वर्चुअल रैली के विरोध में कांग्रेस के नेताओं ने काले गुबारे उड़ाए. कांग्रेस नेताओं ने इस दौरान केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विरोध में नारेबाजी भी की. मगध क्षेत्र के कांग्रेस प्रवक्ता विजय कुमार मिठ्ठू ने कहा अमित शाह ने अपनी रैली के माध्यम से एक्चुअल बात जनता के सामने नहीं रखी. इसलिए विरोध में हमलोगों ने काला गुब्बारा उड़ाया है.
सरकार को बस दिख रहा चुनाव
उन्होंने कहा कि आज देश वैश्विक महामारी कोरोना से त्राहि-त्राहि कर रहा है. बिहार के करोड़ों प्रवासी मजदूर बेहाल हैं. आम लोग का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार को चुनाव तैयारी से ज्यादा लोगों के स्वास्थ का खयाल रखना चाहिए. संकट की इस घड़ी में सरकार को आगे आकर अधिक से अधिक लोगों का कोरोना जांच करवाना चाहिए. साथ ही सभी को राशन उपलब्ध करवाना चाहिए और बेरोजगारी की समस्या का समाधान करना चाहिए. लेकिन सरकार को बस चुनाव दिख रहा है. बता दें कि अमित शाह की वर्चुअल रैली में थाली बजाकर राजद ने भी इस कार्यक्रम का राज्यव्यापी विरोध किया.