बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक ने दिया दावत-ए-इफ्तार, रोजेदारों को दी मुबारकबाद - iftaar party

अवधेश सिंह ने कहा कि इसमें बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि हम ख्वाजा गरीब नवाज से यह दुआ करते हैं कि रोजेदारों की दुआ कबूल करें.

इफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदार

By

Published : Jun 1, 2019, 11:56 PM IST

गया:जिले के मानपुर प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में कांग्रेस विधायक अवधेश सिंह ने एक इफ्तार पार्टी का आयोजन किया. जिसमें मानपुर प्रखंड सहित गया शहर के तमाम गणमान्य लोग शामिल हुए. इस मौके पर कांग्रेस विधायक ने कहा कि काफी लंबे समय से प्रत्येक वर्ष रमजान के महीने में उनके द्वारा इफ्तार का आयोजन किया जाता है.

विधायक ने कहा कि इसमें बड़ी संख्या में रोजेदार शामिल होते हैं. उन्होंने कहा कि हम ख्वाजा गरीब नवाज से यह दुआ करते हैं कि रोजेदारों की दुआ कबूल करें. देश में अमन, शांति व चैन बना रहे. यही हमारी कामना है कि आज के दिन राजनीति का कोई मतलब नहीं है.

इफ्तार पार्टी में शामिल रोजेदार

रोजेदारों को मुबारकबाद
विधायक ने कहा कि प्रत्येक वर्ष दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस बार काफी संख्या में रोजेदार लोग इकट्ठे हुए हैं. यह लोग इकट्ठे होकर यह बताने का प्रयास कर रहे हैं. कि हम सभी लोग एक दूसरे के साथ हैं. और आगे भी रहेंगे. इसलिए यह कोई राजनीतिक स्थल नहीं है.

कौन-कौन हुआ शामिल
इस मौके पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, बेलागंज विधायक डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता मंटू सिंह, जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, कांग्रेस नेता विजय कुमार मिट्ठू सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details